बहादराबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी,24 घंटे में नाबालिक अपहृता सकुशल बरामद,अपहरणकर्ता गिरफ्तार,पोक्सो में भेजा गया जेल
![]()
बहादराबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी,24 घंटे में नाबालिक अपहृता सकुशल बरामद,अपहरणकर्ता गिरफ्तार,पोक्सो में भेजा गया जेल
tahalka1news
हरिद्वार । थाना बहादराबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिक बालिका के अपहरण के मामले का 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा करते हुए अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है,साथ ही अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
थाना बहादराबाद क्षेत्र में दिनांक 27.12.2025 को वादी पप्पू निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री के अपहरण के संबंध में तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद में धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अपहृता की शीघ्र बरामदगी के निर्देश जारी किए गए। इसके क्रम में थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी, पतारसी, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मोबाइल सर्विलांस की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस की मेहनत रंग लाई और अपहृता को अंबाला कैंट, हरियाणा से सकुशल बरामद कर लिया गया।
मामले में संलिप्त अभियुक्त अमन पुत्र अनीश (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम खुड्डा, थाना छपार, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी के उपरांत मुकदमे में पोक्सो अधिनियम की धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन बिष्ट, कांस्टेबल मुकेश राणा, महिला कांस्टेबल गुलरेज, कांस्टेबल वसीम सीआईयू हरिद्वार आदि सामिल रहे।

गौकशी मामले का खुलासा:फरार चल रहे 4 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशा तस्करों पर पुलिस का करारा वार, 14.30 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस ने 26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर गुफरान को किया गिरफ्तार
खानपुर पुलिस ने फरार वारण्टी सेठपाल को किया गिरफ्तार
ड्रग्स विभाग की सख्त कार्रवाई, 4 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण,जांच के लिए दवाओं के नमूने