January 15, 2026 07:55:16 am

ड्रग्स इंस्पेक्टर हरीश सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई,मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाइयां बरामद

Loading

ड्रग्स इंस्पेक्टर हरीश सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई,मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाइयां बरामद

tahalka1news

हरिद्वार। जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ड्रग्स इंस्पेक्टर हरीश सिंह के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस व ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीठ बाजार स्थित सुपर हैल्थ मेडिकोज मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। आकस्मिक चैकिंग के दौरान मेडिकल स्टोर के अंदर से भारी मात्रा में अवैध नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गईं, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जांच के दौरान मेडिकल स्टोर पर मौजूद आरोपी परवेज पुत्र शराफत, निवासी मोहल्ला पावधोई, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार से पूछताछ की गई। आरोपी ने स्वयं को मेडिकल स्टोर का मालिक बताते हुए कहा कि उसने बी-फार्मा किया है और यह मेडिकल स्टोर उसने जमाल निवासी मोहल्ला मैदानियान, कोतवाली ज्वालापुर से किराए पर लिया हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मेडिकल स्टोर से अवैध रूप से नशीली कैप्सूल, टैबलेट एवं कफ सिरप की बिक्री की जा रही थी।

शिकायत के आधार पर दिनांक 30/12/2025 को औषधि निरीक्षक हरीश सिंह एवं कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाइयों के साथ नकदी और मोबाइल फोन बरामद किया।

बरामदगी का विवरण:
20 गोली (Lorazepam)
70 टैबलेट (Clonafit)
14 टैबलेट (Spasnova)
190 कैप्सूल (Spasmo)
10 टैबलेट (Etion)
43 टैबलेट (Alprazolam)
37 टैबलेट (Uttracet)
₹350 नगद
01 एप्पल मोबाइल फोन
31 बोतल Codectuss TR कफ सिरप
13 बोतल Kuf-Relief कफ सिरप
बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस टीम से प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक समीप पाण्डेय, कांस्टेबल रवि चौहान व कांस्टेबल कृष्णा रावत शामिल रहे, जबकि ड्रग्स विभाग की टीम में निरीक्षक हरीश सिंह एवं निरीक्षक मेघा मौजूद रहीं।

हरिद्वार पुलिस एवं ड्रग्स विभाग ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी