डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर
![]()
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर
tahalka1news
देहरादून । उत्तराखंड पुलिस ने देर रात की गई सघन चैकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस और संदिग्ध बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गया। घायल बदमाशों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीती रात डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस द्वारा नियमित रात्रि चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध बदमाशों की जानकारी मिली। लालतप्पड़ बैरियर पर जब पुलिस टीम ने इन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, तो वे चैकिंग पॉइंट पर न रुककर भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में और आत्मरक्षा के तहत, पुलिस टीम ने तत्काल बदमाशों का पीछा किया और मुठभेड़ हुई। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए। उनका तीसरा साथी जंगल की ओर भागने में सफल रहा।

मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों की पहचान सोहेल खान पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी ईसी रोड करनपुर, देहरादून,शानू पुत्र नौशाद, निवासी चावला चौक नालापानी रोड करनपुर, देहरादून ये दोनों बदमाश हाल ही में दून चिकित्सालय के सामने हुई फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी हैं। इनके विरुद्ध कोतवाली नगर, देहरादून में हत्या के प्रयास का गंभीर अभियोग दर्ज है।
उच्चाधिकारियों ने संभाला मोर्चा:
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे देहात और शहर में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सघन चैकिंग शुरू कर दी गई है।
घायल बदमाशों को नजदीकी सीएचसी चिकित्सालय डोईवाला भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जौलीग्रांट हॉस्पिटल (और बाद में दून चिकित्सालय) रेफर किया गया। एसएसपी देहरादून ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ चिकित्सालय पहुंचकर भी घायल बदमाशों और घटना के बारे में जानकारी ली।पुलिस ने बदमाशों के पास से एक स्कूटी, 02 तमंचे, जिंदा राउंड और खोखा राउंड बरामद किए हैं। फरार हुए अभियुक्त की तलाश में पुलिस की टीमें जंगल और आसपास के क्षेत्रों में सघन चैकिंग और कॉम्बिंग कर रही हैं। स्वयं एसएसपी देहरादून जोगीवाला चौकी पहुंचकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग का जायजा ले रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फरार बदमाश को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर