December 7, 2025 08:15:15 am

​डॉ. ऋतु रखोलिया ‘टीचर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित

Loading

​डॉ. ऋतु रखोलिया ‘टीचर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित

tahalka1news

​देहरादून। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. ऋतु रखोलिया को प्रतिष्ठित ‘टीचर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान देहरादून में आयोजित छठे देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल के दौरान प्रदान किया गया।

​डॉ. रखोलिया को यह पुरस्कार शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और नवाचार को मान्यता देते हुए दिया गया। इस भव्य समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने डॉ. रखोलिया की उपलब्धि की सराहना की।

​सम्मान समारोह में गणमान्य हस्तियाँ

​डॉ. ऋतु रखोलिया को सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल थे:​प्रोफेसर देवेंद्र भसीन, वाइस चेयरमैन, उत्तराखंड स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल
​प्रोफेसर दीवान सिंह नेगी, वाइस चांसलर, कुमाऊं विश्वविद्यालय
​प्रोफेसर ओ पी एस नेगी, फॉर्मर वाइस चांसलर, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी ​प्रोफेसर मीनू सिंह, डायरेक्टर, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), ऋषिकेश

​प्रोफेसर अजय सक्सेना, फॉर्मर प्रिंसिपल

​इन हस्तियों की उपस्थिति ने इस समारोह की गरिमा को बढ़ाया और डॉ. रखोलिया के उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य को एक व्यापक पहचान दी। यह पुरस्कार शिक्षा जगत में उनके भविष्य के प्रयासों के लिए एक बड़ी प्रेरणा का काम करेगा