December 11, 2025 05:19:46 am

खुलासा::एसएसपी हरिद्वार ने किया हत्या का खुलासा,प्रेम संबंधों के चलते पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रची थी साजिश, ई-रिक्शा चालक की हत्या कर फेंका था शव

Loading


tahalka1news

हरिद्वार । कांवड़ यात्रा के बीच हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में थाना पथरी क्षेत्र में हुए हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। ई-रिक्शा चालक प्रदीप की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया है कि 14 जुलाई 2025 को थाना पथरी अंतर्गत अंबुवाला गांव में आम के बाग में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने जांच की तो शव की पहचान प्रदीप (48 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी अंबुवाला के रूप में हुई। मृतक के भतीजे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस की विवेचना के दौरान गुप्तचरों से सूचना मिली कि प्रदीप की पत्नी के गांव के ही एक युवक सलेक से विवाहेतर संबंध थे। यह भी सामने आया कि पत्नी रीना की पहली शादी से तीन बेटियां हैं, और प्रदीप से दो संतानें। रीना ने अपने पहले पति के निधन के बाद करीब 10 वर्ष पूर्व प्रदीप से शादी की थी।
घटना वाले दिन से ही आरोपी सलेक का मोबाइल बंद और वह गांव से फरार था, जिससे पुलिस को उस पर संदेह गहराया।

स्वीकार किया हत्या का षड्यंत्र:
गहन पूछताछ में 36 वर्षीय रीना ने पुलिस के सामने सलेक के साथ अपने प्रेम संबंध की बात स्वीकार की और यह भी कबूला कि दोनों ने मिलकर प्रदीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। दोनों का तीजे के बाद साथ में नई जिंदगी शुरू करने का प्लान था।

हत्या की रात सलेक ने रीना के कहने पर गला घोंटकर प्रदीप की हत्या कर दी और शव को आम के बाग में फेंक दिया।
पुलिस टीम को दिनांक 16 जुलाई 2025 को पुलिस टीम ने आरोपी सलेक को लक्सर रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त साफा (गमछा) भी बरामद कर लिया गया है।गिरफ्तार आरोपी सलेक पुत्र ईलम चंद, निवासी ग्राम अंबुवाला, थाना पथरी, उम्र 45 वर्ष,रीना (पत्नी मृतक प्रदीप), उम्र 36 वर्ष

प्रमुख खबरे