December 11, 2025 04:15:50 am

औषधि भंडारण में अनियमितता पर सख्ती: वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में टीम ने किया औचक निरीक्षण,एक होलसेलर परिसर सील

Loading

औषधि भंडारण में अनियमितता पर सख्ती: वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में टीम ने किया औचक निरीक्षण,एक होलसेलर परिसर सील

tahalka1news

हरिद्वार । अपर आयुक्त के निर्देशानुसार औषधियों के अवैध भंडारण एवं वितरण पर नियंत्रण हेतु ड्रग्स कंट्रोल विभाग द्वारा आज आर्य नगर, ज्वालापुर क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह निरीक्षण वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर श्रीमती अनीता भारती के नेतृत्व में ड्रग्स इंस्पेक्टर श्री हरीश सिंह एवं कुमारी मेघा की संयुक्त टीम द्वारा संपन्न किया गया।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ होलसेल विक्रेता लाइसेंस प्राप्त कर परिसर को बंद कर देते हैं, और उन्हीं दवाओं का दुरुपयोग संभव है। इसी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा होलसेल एवं रिटेल परिसरों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

टीम ने सभी संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि वे केवल उसी परिसर में औषधियों का भंडारण करें, जो परिसर लाइसेंस में स्वीकृत है। किसी भी प्रकार का अनलाइसेंसी परिसर औषधि भंडारण के लिए उपयोग में लाना औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 का गंभीर उल्लंघन माना जाएगा।

साथ ही, यदि परिसर या कॉम्पिटेंट पर्सन में कोई परिवर्तन किया गया है, तो उसकी पूर्व सूचना विभाग को देना अनिवार्य है। बिना अनुमति के परिवर्तन पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।निरीक्षण के दौरान नारकोटिक औषधियों की खरीद-बिक्री से संबंधित अभिलेखों की भी जांच की गई एवं उनके समुचित रखरखाव हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

अभियान के दौरान एक होलसेल परिसर में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर उस परिसर को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया।ड्रग्स विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे एवं उल्लंघन की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 तथा नियमावली, 1945 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण टीम में वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर श्रीमती अनीता भारती, ड्रग्स इंस्पेक्टर श्री हरीश सिंह एवं ड्रग्स इंस्पेक्टर कुमारी मेघा सम्मिलित रहे।

यह अभियान न केवल औषधियों की गुणवत्ता बनाए रखने की दिशा में एक सख्त कदम है, बल्कि जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।

प्रमुख खबरे