हरेला पर्व पर हरियाली का संकल्प हरिद्वार एसएसपी ने रिमझिम फुहारों के बीच किया वृहत वृक्षारोपण
![]()
हरेला पर्व पर हरियाली का संकल्प हरिद्वार एसएसपी ने रिमझिम फुहारों के बीच किया वृहत वृक्षारोपण
tahalka1news
हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं में से एक, हरेला पर्व, जहां प्रकृति पूजन और हरियाली को समर्पण का संदेश निहित होता है, उस पावन अवसर पर हरिद्वार पुलिस द्वारा एक अनुकरणीय पहल की गई।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में आज पुलिस लाइन रोशनाबाद में 400 से अधिक छायादार व फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इस पर्यावरणीय महाअभियान में एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी लाइन/सदर जितेन्द्र चौधरी, सीओ ट्रैफिक संजय चौहान, सीओ लक्सर नताशा सिंह सहित अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण सक्रिय रूप से शामिल रहे।
रिमझिम बारिश के बीच हुए इस आयोजन ने न केवल वातावरण को शुद्धता का संदेश दिया बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण की मिसाल भी पेश की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हरेला केवल पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक है, और इसी उद्देश्य से जनपद के सभी थानों और चौकियों में भी स्थानीय स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किए गए।
इस अवसर पर हरियाली, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। हरिद्वार पुलिस की यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणादायी संदेश है कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है।
🔗 “हरेला पर्व – हरियाली का उत्सव, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक।”

अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान
चन्द्रपुरी खुर्द गांव में मदहोश होकर हुड़दंग मचाने पर 57 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार