December 11, 2025 07:47:41 am

हरेला पर्व पर हरियाली का संकल्प हरिद्वार एसएसपी ने रिमझिम फुहारों के बीच किया वृहत वृक्षारोपण

Loading

हरेला पर्व पर हरियाली का संकल्प हरिद्वार एसएसपी ने रिमझिम फुहारों के बीच किया वृहत वृक्षारोपण

tahalka1news

हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं में से एक, हरेला पर्व, जहां प्रकृति पूजन और हरियाली को समर्पण का संदेश निहित होता है, उस पावन अवसर पर हरिद्वार पुलिस द्वारा एक अनुकरणीय पहल की गई।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में आज पुलिस लाइन रोशनाबाद में 400 से अधिक छायादार व फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इस पर्यावरणीय महाअभियान में एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी लाइन/सदर जितेन्द्र चौधरी, सीओ ट्रैफिक संजय चौहान, सीओ लक्सर नताशा सिंह सहित अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण सक्रिय रूप से शामिल रहे।

रिमझिम बारिश के बीच हुए इस आयोजन ने न केवल वातावरण को शुद्धता का संदेश दिया बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण की मिसाल भी पेश की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हरेला केवल पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक है, और इसी उद्देश्य से जनपद के सभी थानों और चौकियों में भी स्थानीय स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किए गए।

इस अवसर पर हरियाली, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। हरिद्वार पुलिस की यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणादायी संदेश है कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है।

🔗 “हरेला पर्व – हरियाली का उत्सव, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक।”

प्रमुख खबरे