December 9, 2025 05:03:11 pm

उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ ने हर की पैड़ी पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद, कांवड़ मेला 2025 की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Loading

उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ ने हर की पैड़ी पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद, कांवड़ मेला 2025 की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Tahalka1news

हरिद्वार । श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही हरिद्वार में कांवड़ मेले का शुभारंभ भक्ति और सुरक्षा दोनों के संगम के रूप में हुआ। इसी क्रम में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री दीपम सेठ ने शुक्रवार को हर की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया और कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।

डीजीपी ने गंगा सभा हरिद्वार द्वारा आयोजित विशेष पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर समस्त प्रशासन एवं पुलिस बल के साथ विधिवत गंगा पूजन किया और मेले के निर्विघ्न संचालन एवं श्रद्धालुओं की कुशलता हेतु प्रार्थना की।

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था श्री नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित तमाम उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं,बल्कि जनमानस की आस्था और भावनाओं का पर्व है। इसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है।

गंगा पूजन के उपरांत डीजीपी ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले की व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने मातहत अधिकारियों को निर्देशित किया कि—

श्रद्धालुओं के अनुभव को सहज सुरक्षित और स्मरणीय बनाने में कोई कोताही न बरती जाए।यात्रा मार्गों पर भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, चिकित्सा सुविधा, और सुरक्षा व्यवस्था सख्त एवं सतर्क दृष्टि से संचालित हो।

ऑपरेशन कालनेमि को लेकर निर्देश

डीजीपी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत पूरे प्रदेश में सतर्कता और सख्ती बरती जा रही है। इसके तहत:

सभी जनपद प्रभारियों को अलर्ट मोड पर कार्य करने को कहा गया है।संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई, ड्रोन निगरानी, और इंटेलिजेंस नेटवर्क को सक्रिय किया गया है।डीजीपी ने श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन का सहयोग करें,यात्रा नियमों का पालन करें,और किसी भी संदेहास्पद स्थिति में तत्काल पुलिस या संबंधित विभाग से संपर्क करें।