खुलासा::कलयुगी प्रेम कहानी का खौफनाक अंत: युवती की गला रेतकर हत्या,हरिद्वार पुलिस ने कुछ घंटों में पकड़ा हत्यारा
![]()
खुलासा::कलयुगी प्रेम कहानी का खौफनाक अंत: युवती की गला रेतकर हत्या,हरिद्वार पुलिस ने कुछ घंटों में पकड़ा हत्यारा
Tahalka1news
हरिद्वार । हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में रिश्तों में अविश्वास और ईर्ष्या ने एक और प्रेम कहानी को खून से रंग दिया। दिनांक 07 जुलाई 2025 को नवोदयनगर कॉलोनी में एक युवती की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सिडकुल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में हत्यारोपी को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कौन है हत्यारा प्रदीप?
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी हुसैनगंज, जनपद सीतापुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। प्रदीप वर्तमान में हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र की एक कंपनी “एंड्स लाइट” में कार्यरत था। वर्ष 2021 में प्रदीप की बचपन की प्रेमिका, जो उसी के मोहल्ले की रहने वाली थी और माता-पिता की मृत्यु के बाद हरिद्वार आई, प्रदीप के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी थी।
कब और क्यों टूटा रिश्ता?
करीब चार वर्षों तक साथ रहने के बाद पिछले एक महीने से दोनों के बीच मनमुटाव और झगड़े शुरू हो गए। युवती ने प्रदीप से अलग होकर रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया, जबकि प्रदीप मृतका के भाई वरुण यादव (वादी मुकदमा) के साथ हेतमपुर गांव में रहने लगा।
क्या बना हत्या की वजह?
पुलिस जांच के अनुसार, युवती के किसी अन्य युवक से नजदीकी बढ़ने से प्रदीप नाराज चल रहा था। इसी नाराजगी में वह 07 जुलाई को युवती से मिलने नवोदयनगर कॉलोनी पहुंचा। लेकिन उससे पहले वह रोशनाबाद से एक दुकान से चाकू खरीद लाया था। बातचीत के दौरान जब युवती ने दोबारा साथ रहने से इनकार कर दिया, तो गुस्से से बौखलाए प्रदीप ने जेब से चाकू निकालकर उसका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया।
ताबड़तोड़ कार्रवाई, चाकू बरामद
हत्या के कुछ ही घंटों बाद सिडकुल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस की सतर्कता से एक जघन्य अपराध में त्वरित न्याय की उम्मीद बनी है।गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार