December 8, 2025 04:03:50 am

कांवड़ यात्रा से पहले हरिद्वार पुलिस का स्मैक क्लीनअप ऑपरेशन,एसएसपी डोबाल की अगुवाई में 3 करोड़ की स्मैक बरामद

Loading

कांवड़ यात्रा से पहले हरिद्वार पुलिस का स्मैक क्लीनअप ऑपरेशन,एसएसपी डोबाल की अगुवाई में 3 करोड़ की स्मैक बरामद

Tahalka1news

हरिद्वार । हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ मेले से पहले नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य की करीब डेढ़ किलो स्मैक बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई ने नशा माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

कांवड़ यात्रा के दौरान नशा बेचकर भारी मुनाफा कमाने की योजना बना रहे तस्करों के खिलाफ SSP के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान ने बड़ा असर दिखाया। बीते सोमवार को पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को संदिग्ध अवस्था में रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 1.5 किलो स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार तस्कर का नेटवर्क हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर क्षेत्र से जुड़ा है। पुलिस की टीमें अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई हैं और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल नशा तस्करों में खौफ पैदा किया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि SSP डोबाल के नेतृत्व में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और कांवड़ यात्रा जैसे बड़े आयोजन को सुरक्षित और नशा मुक्त रखने के लिए पूरी ताकत से जुटी है।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में और भी सघन चेकिंग और गुप्त सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया है।