ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: 11 महीने बाद बेनकाब हुआ लैब टेक्नीशियन वसीम का कातिल, होमगार्ड अभिमन्यु गिरफ्तार
![]()
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: 11 महीने बाद बेनकाब हुआ लैब टेक्नीशियन वसीम का कातिल, होमगार्ड अभिमन्यु गिरफ्तार
tahalka1news
हरिद्वार । हरिद्वार जिले के रानीपुर क्षेत्र में 11 महीने पहले हुए सनसनीखेज लैब टेक्नीशियन वसीम हत्याकांड का आखिरकार पर्दाफाश हो गया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने एक Blind Murder को सुलझाते हुए आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 18 जनवरी 2025 को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में लैब टेक्नीशियन वसीम की अज्ञात हमलावर द्वारा चलती बाइक पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। मामले में कोतवाली रानीपुर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन शुरुआती दौर में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया।
लगातार असफलताओं के बाद एसएसपी हरिद्वार ने नाराज़गी जाहिर करते हुए पुलिस टीमों को हर एंगल से गहन जांच के निर्देश दिए। इसके बाद रानीपुर पुलिस और CIU की संयुक्त टीम ने इस केस को चुनौती के रूप में लेते हुए डिजिटल साक्ष्यों, सोशल मीडिया गतिविधियों और CCTV फुटेज की बारीकी से जांच शुरू की।
लगभग 11 महीने की अथक मेहनत के बाद पुलिस ने दिनांक 22 दिसंबर 2025 को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए संदिग्ध आरोपी को स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अभिमन्यु पुत्र अर्जुन, निवासी ग्राम सकौती, पोस्ट गुरुकुल नारसन, थाना मंगलौर, हरिद्वार, वर्ष 2015 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था। उसकी महिला मित्र को मृतक वसीम लगातार फोन और मैसेज कर परेशान व प्रताड़ित कर रहा था। इसी बात से आक्रोशित होकर अभिमन्यु ने बदला लेने की ठान ली।
आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए वसीम की गतिविधियों की रेकी की और हत्या की साजिश रची। घटना वाले दिन उसने अपनी महिला मित्र की स्कूटी को दूसरी चाबी से खोलकर वसीम का पीछा किया और ग्राम गढ़ के पास चलती बाइक पर तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
हरिद्वार पुलिस की तकनीकी दक्षता, धैर्य और सटीक रणनीति के चलते एक जटिल Blind Murder का सफल खुलासा हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
इस खुलासे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और अपराधी चाहे कितनी भी चालाकी कर ले, पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं सकता।

गौकशी मामले का खुलासा:फरार चल रहे 4 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशा तस्करों पर पुलिस का करारा वार, 14.30 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस ने 26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर गुफरान को किया गिरफ्तार
खानपुर पुलिस ने फरार वारण्टी सेठपाल को किया गिरफ्तार
ड्रग्स विभाग की सख्त कार्रवाई, 4 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण,जांच के लिए दवाओं के नमूने