हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 02 किलो गांजे के साथ नशा तस्कर तस्लीम उर्फ गोलू गिरफ्तार
![]()
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 02 किलो गांजे के साथ नशा तस्कर तस्लीम उर्फ गोलू गिरफ्तार
tahalka1news
ज्वालापुर । हरिद्वार में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सेक्टर–2 शौचालय के पास से एक गांजा तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 2.035 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तस्लीम उर्फ गोलू पुत्र नवाब, निवासी डोंगरीला बस्ती, मोहल्ला कड़च्छ, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी मोटरसाइकिल के माध्यम से गांजे की तस्करी कर रहा था और उसे बेचने की फिराक में था।
पुलिस टीम ने मौके पर ही तस्कर को दबोचते हुए उसके पास से 2.035 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (नंबर: UK08-AV-2971)बरामद हुई हैं।
ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 02 किलो गांजे के साथ नशा तस्कर तस्लीम उर्फ गोलू गिरफ्तार
एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने किया थाना कलियर का अर्धवार्षिक निरीक्षण, अभिलेखों व अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश
लिव-इन से खौफनाक कत्ल तक: यमुनानगर में प्रेमिका उमा की नृशंस हत्या का खुलासा,प्रेमी बिलाल गिरफ्तार
हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी बदमाश नईम गिरफ्तार,एक साल से था फरार