December 13, 2025 12:15:44 am

हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े

Loading

हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े

tahalka1news

हरिद्वार । फार्मास्युटिकल उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तैयार करने की दिशा में हरिद्वार में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में ISHRE इंजीनियर्स की विशेषज्ञ टीम द्वारा रिवाइज्ड जीएमपी (Revised GMP) एवं एचवीएसी (HVAC) सिस्टम पर आधारित एक विशेष लर्निंग सेशन एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद की लगभग सभी फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही देशभर में संशोधित आर.जीएमपी नियम लागू किए जाने हैं, जिसके अंतर्गत फार्मा कंपनियों को अपडेटेड नियमों एवं कंप्लायंस का पालन करना अनिवार्य होगा। इसी उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया, ताकि उद्योग समय रहते नए मानकों के अनुरूप स्वयं को तैयार कर सकें। उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्षों में हरिद्वार की लगभग 90 प्रतिशत फार्मा कंपनियां सभी मानकों का पालन कर रही हैं, जबकि शेष 10 प्रतिशत कंपनियां भी तेजी से आवश्यक सुधारों की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। आने वाले समय में उत्तराखंड की फार्मा कंपनियां एक्सपोर्ट और डब्ल्यूएचओ सर्टिफिकेशन के क्षेत्र में भी मजबूत पहचान बनाएंगी, जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने फार्मा उद्योग से जुड़े लोगों को “प्रदेश की रीढ़” बताते हुए कहा कि ये उद्योग न केवल टैक्स के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रहे हैं, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि फार्मा उद्योगों को किसी भी प्रकार की नीति या प्रशासनिक समस्या आती है, तो उसे विधानसभा के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

प्रमुख खबरे