July 9, 2025 09:27:06 pm

गजब::पहले दोस्ती 16 वे दिन शादी और उसके 20 दिन बाद ब्रेकअप

Loading

ग्वालियर : कांतिनगर के युवक को पंजाब की युवती के साथ झटपट प्यार करके शादी करना भारी पड़ गया। युवक और युवती में जितनी जल्द दोस्ती हुई उतनी जल्द ही ब्रेकअप हो गया। युवक और युवती एक साल पहले दिल्ली में एक शादी के फंक्शन में मिले थे। 15 दिन की दोस्ती प्यार में बदल गई और 16वें दिन दोनों ने शादी कर डाली। लेकिन नई नवेली बहू महज 20 दिन ही ससुराल में रही और फिर वापिस अपने घर पंजाब लौट गई। अब एक साल से युवती अपने मायके में है और उसने अपने पति और सास पर दहेज का मुकदमा लगा दिया। जिस पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस युवती की सास को उठाकर पंजाब ले गई। वहीं उसका पति एक हत्या के मामले में जेल में बंद है।

बता दें कि ग्वालियर के पड़ाव स्थित कांती नगर में नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले गौरव सिंह की एक साल पहले पंजाब में रहने वाली पूनम से मुलाकात हुई थी और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। और 16वें दिन दोनों ने परिवारवालों की मर्जी से शादी कर ली। लेकिन महज 20 दिनों में ही दोनों में लड़ाई झगड़े होने लगे जिसपर पूनम अपने मायके पंजाब चली गई और अपने पति और सास के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज करा दिया।

जिसके बाद पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूनम की सास सुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया और हिरासत में लेकर पंजाब चली गई। वहीं पूनम का पति गौरव जेल में बंद है। जिसके लिए पंजाब पुलिस उसे पंजाब ले जाने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगेगी।

वहीं पड़ाव थानाध्यक्ष विवेक अष्ठाना ने बताया कि 2 महीने पहले थाटीपुर निवासी एक युवक की मौत हो गई थी। जिसमें गौरव पर उसके साथ मारपीट का आरोप लगा था। इस मामले में पुलिस ने गौरव पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Categories: राष्ट्रीय

1 thought on “गजब::पहले दोस्ती 16 वे दिन शादी और उसके 20 दिन बाद ब्रेकअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे