July 16, 2025 02:06:23 am

मोहम्मद उमेर को कबड्डी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान लाने पर मैडल व प्रतियोगता प्रमाण पत्र देकर किया पुरस्कृत , एचीवर्स स्पोर्ट्स एंड मिलट्री एकेडमी मे चल रही है तीसरे दिन भी प्रतियोगिता,,,

Loading

मोहम्मद उमेर को कबड्डी मे प्रथम स्थान लाने पर मैडल व प्रतियोगता प्रमाण पत्र देकर किया पुरस्कृत , एचीवर्स स्पोर्ट्स एंड मिलट्री एकेडमी मे चल रही है तीसरे दिन भी प्रतियोगिता,,,

chief editor: सत्तार अली
tahalka1news

रुड़की । करौंदी मे स्थित एचीवर्स स्पोर्ट्स एंड मिलिट्री एकादमी से चल रही जिले स्तर की कबड्डी,फुटबोल,एथलेटिक्स,बॉलीबोल बैडमेंटन खेल महाकुम्भ मे तीसरे दिन भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपने अपने हुनर दिखाए ब्लॉक स्तर की कबड्डी मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मोहम्मद उमेर को क्षेत्रीरीय युवा कल्याण अधिकारी भगवानपुर अमित कुमार सैनी ने ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है ।

एचीवर्स  स्पॉट्स एकेडमी के संस्थापक राजकुमार सिंधु ने बताया है कि एचीवर्स स्पोर्ट्स एंड आर्मी एकेडमी मे युवा कल्याण विभाग हरिद्वार की तरफ से 14 नवम्बर से 18 नवम्बर तक खेल महाकुम्भ उत्तराखंड 2022 प्रतियोगता चल रही है जिसमे सभी तरह के स्पोर्ट्स व कबड्डी व एथलेटिक्स के प्रतिभागी भाग ले रहे है। विभाग की तरफ से प्रतियोगिता मे प्रथम,तृत्य ,तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागी को मैडल व प्रतियोगिता प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जा रहा है।और साथ ही कहा है की एकेडमी मे छात्रों को आर्मी व पुलिस भर्ती के लिए भी छात्रों को फिजिकल व रिटर्न के लिए तैयारी भी कराई जाती है साथ ही कहा है कि अभी बलॉक स्तर खेल कूद प्रतियोगता चल रही है जिसमे सभी प्रतिभागयो ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही कहा है की जब एकेडमी की स्थापना हुई है तभी से सैकड़ों छात्रोंं ने अलग-अलग फिल्ड मे यहां से तैयारी कर मुकाम हासिल किया है कहा कि खेलों को बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि यह बच्चे देश का भविष्य है और यहां से तैयारी कर कोई भी छात्र अगर कंपटीशन पार करता है तो उससे देश का नाम रोशन होगा साथ ही घर परिवार और गांव इलाके का नाम भी रोशन होता है इसीलिए सभी छात्रों को तैयारी जरूर करनी चाहिए।

       वही मुख्य अतिथि के तोर पर पहुंची भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कहा है कि एकेडमी मे इस तरफ के खेल महाकुम्भ के आयोजन कराकर ग्रामीण क्षेत्रों मे छिपी खेल प्रतिभाओ को वहा से निकालकर एक अच्छा प्लेटफार्म देने की और अग्रसर होते है।और ऐसे आयोजनों से खेलो के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं मे क्रेज बढ़ेगा सैकड़ों बच्चों ने यहां से तैयारी कर कंपटीशन पास किया है साथ ही कहां है कि खेलों को बढ़ावा देना अधिक जरूरत है यह बच्चे यहां से तैयारी के खेलों के कंपटीशन में भाग लेंगे और और वहां से गोल्ड जीतकर अपना व परिवार का नाम रोशन करेंगे मे भविष्य की कामना करती हूं कि एकेडमी से और भी ज्यादा बच्चे कंपटीशन पास करे और दूसरे बच्चे भी अग्रसर होगे।इसीलिए समय समय पर ऐसी प्रतियोगता होती रहनी चाहिए और बच्चो को आगे जाने का बढ़ावा देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे