झबरेड़ा थाना पुलिस की सक्रियता से एक परिवार में लौट आई खुशियाँ , मात्र कुछ ही घंटों में 7 वर्षीय बालिका को तलाश कर परिवार के सुपुर्द किया

झबरेड़ा थाना पुलिस की सक्रियता से एक परिवार में खुशियां लौट आई, मात्र कुछ ही घंटों में 7 वर्षीय बालिका को,, तलाश कर परिवार के सुपुर्द किया
chief editor:-sattar ali
tahalka1news
रुड़की । झबरेड़ा थाना पुलिस की सक्रियता से देर शाम अपने घर से 7 वर्षीय पालिका लापता हो गई थी परिवार के सभी लोगों ने बालिका को इधर उधर तलाश किया पर वह कहीं नहीं मिल पा रही थी देर शाम बालिका के परिजन झबरेड़ा थाना पुलिस के पास पहुंच कर आपबीती सुनाई झबरेड़ा पुलिस ने मामले को गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों का गठन कर बालिका को तलाश करने के लिए लगाया गया था जिसमें थाना पुलिस को मात्र कुछ घंटों में ही यहां से आठ किलोमीटर दूर सुसाडी गांव देवबंद रोड के पास से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है परिजनों ने अपनी नाबालिग बालिका को सकुशल पाकर खुशी जाहिर करते हुए झबरेड़ा थाना पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
. झबरेड़ा थाना पुलिस के मुताबिक कस्बा झगड़ा निवासी मोहम्मद इनाम देर शाम थाने पहुंचकर सूचना दी कि उसकी 7 वर्षीय पुत्री सोफिया घर से लापता हो गई है काफी तलाश करने पर भी वह नहीं मिली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग अलग टीम का गठन कर अलग-अलग दिशाओं में बालिका को तलाश करने लिए लगाया गया था इसी दौरान यहां से 8 किलोमीटर बच्ची को सकुशल बरामद किया गया है। पूछताछ करने पर बालिका ने बताया है कि वह अपनी बहन से देवबंद जा रही थी उसकी बाते सुनकर पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गई की मात्र 7 साल की उम्र की यह बच्ची देर शाम अकेले ही सुनसान रास्ते पर अपनी बहन से मिलने जा रही है। बालिका के पिता इनाम ने बताया है कि उसकी बड़ी बेटी सोफिय की शादी 8 दिन पहले की थी यह दोनों बहने आपस में एक दूसरे को बहुत प्यार करती है इसीलिए अपनी बड़ी बहन से मिलने के लिए पद पैदल ही चली गई होगी बच्ची के सकुशल मिलने पर मे थाना पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद व शुक्र अदा करता हूं।