September 21, 2025 05:49:10 am

वरिष्ठ बसपा नेता सुबोध राकेश ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मैडल देकर किया पुरस्कृत , एचीवर्स स्पोर्ट्स एंड मिलट्री एकेडमी मे चल रही है प्रतियोगिता

Loading

वरिष्ठ बसपा नेता सुबोध राकेश ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मैडल देकर किया पुरस्कृत , एचीवर्स स्पोर्ट्स एंड मिलट्री एकेडमी मे चल रही है प्रतियोगिता

chief editor: सत्तार अली
tahalka1news

रुड़की । करौंदी मे स्थित एचीवर्स स्पोर्ट्स एंड मिलिट्री एकादमी से चल रही जिले स्तर की दौड़ खेल महाकुम्भ मे प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपने अपने हुनर दिखाए इस मौके पर यहां पर कम्पिटिशन की तैयारी कर रहे छात्रों ने कबड्डी व एथलेटिक्स ,आर्मी की कंपटीशन में भाग लिया अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे वरिष्ठ बसपा नेता सुबोध राकेश के द्वारा मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है एकेडमी के संस्थापक राजकुमार सिंधु ने बताया है कि यहां पर एकेडमी की तरफ से हर साल स्पोर्ट्स में कबड्डी व एथलेटिक्स के छात्रों को ट्रेड किया जाता है साथ हीं आर्मी व पुलिस भर्ती के लिए भी छात्रों को फिजिकल व रिटर्न के लिए तैयारी भी कराई जाती है साथ ही कहा है कि अभी जिले स्तर खेल कूद प्रतियोगता चल रही है जिसमे सभी प्रतिभागयो ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही कहा है की जब एकेडमी की स्थापना हुई है तभी से सैकड़ों छात्रोंं ने अलग-अलग फिल्ड मे यहां से तैयारी कर मुकाम हासिल किया है साथ ही मुख्य अतिथि सुबोध राकेश ने कहा है कि खेलों को बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि यह बच्चे देश का भविष्य है और यहां से तैयारी कर कोई भी छात्र अगर कंपटीशन पार करता है तो उससे देश का नाम रोशन होगा साथ ही घर परिवार और गांव इलाके का नाम भी रोशन होता है इसीलिए सभी छात्रों को तैयारी जरूर करनी चाहिए साथ ही कहा है कि एकेडमी की तरफ से इस तरह के खेल महाकुम्भ के आयोजन कराकर ग्रामीण क्षेत्रों मे छिपी खेल प्रतिभाओ को वहा से निकालकर एक अच्छा प्लेटफार्म देने की और अग्रसर होते है।और ऐसे आयोजनों से खेलो के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं मे क्रेज बढ़ेगा सैकड़ों बच्चों ने यहां से तैयारी कर कंपटीशन पास किया है साथ ही कहां है कि खेलों को बढ़ावा देना अधिक जरूरत है यह बच्चे यहां से तैयारी के खेलों के कंपटीशन में भाग लेंगे और और वहां से गोल्ड जीतकर भारत का नाम रोशन करेंगे मे भविष्य की कामना करता हूं कि एकेडमी से और भी ज्यादा बच्चे कंपटीशन पास कर प्रदेश देश का नाम रोशन करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे