कप्तान सहाब को अपने बीच पाकर बच्चे हुए आश्चर्यचकित, खुशी के मारे बच्चे मचाने लगे उछल कूद,,
![]()
कप्तान सहाब को अपने बीच पाकर बच्चे हुए आश्चर्यचकित, खुशी के मारे बच्चे मचाने लगे उछल कूद,,
chief editor:-sattar ali
tahalka1news
रुड़की। बाल दिवस के मौके पर जिले के कप्तान अजय सिंह अपने भर्मण के दौरान अचानक मंगलोर नारसन हाईवे पर एक एक स्कूली बस में सवार हो गए उस बस में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल के लिए जा रहे थे जैसे ही कप्तान ने बस में कदम रखा तो छोटे-छोटे बच्चे कप्तान साहब को देखकर खुशी के मारे उछल कूद मचाने लगे मानो ऐसा लग रहा था कि बच्चे को कोई खास विशेष चीज मिल गई हो। मौका था बाल दिवस का कप्तान साहब ने भी छोटे-छोटे बच्चों से कुछ ह्ल्के-फुल्के अंदाज में सवाल किए जिसका बच्चों ने बखूबी उसका जवाब देते हुए जय हिंद के नारे लगाने लगे । कप्तान साहब ने भी सभी बच्चों को चॉकलेट देकर बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। कुछ बच्चों के सवालों पर के सही जवाब देने पर कप्तान साहब ने दोबारा से बच्चे को चॉकलेट देकर आने वाले भविष्य के लिए कुछ टिप्स भी बच्चों को दिए गए हैं कप्तान साहब की इस दरियादिली को देखकर हर कोई उनकी सराहना कर रही है रहा है।

गौकशी मामले का खुलासा:फरार चल रहे 4 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशा तस्करों पर पुलिस का करारा वार, 14.30 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस ने 26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर गुफरान को किया गिरफ्तार
खानपुर पुलिस ने फरार वारण्टी सेठपाल को किया गिरफ्तार
ड्रग्स विभाग की सख्त कार्रवाई, 4 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण,जांच के लिए दवाओं के नमूने