पुरानी रंजिश के चलते दोस्त में ही कर दी थी अपने दोस्त की हत्या रुड़की पुलिस ने किया है खुलासा,मृतक की बाइक सहित चार आरोपी गिरफ्तार

पुरानी रंजिश के चलते दोस्त में ही कर दी थी अपने दोस्त की हत्या रुड़की पुलिस ने किया है खुलासा,मृतक की बाइक सहित चार आरोपी गिरफ्तार
chief editor: -abdul sattar
tahalka 1news
रुड़की। रुड़की कोतवाली सिविल लाइन के अंतर्गत ढंडेरा से बिझौली मार्ग पर 9 नवंबर को एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर जाकर अज्ञात शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए थे मौके पर मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान होने के साथ ही उसके आसपास काफी खून बिखरा पड़ा हुआ था इससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी हत्या की गई है शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों सेे मौके पर बुलाकर सिनाखत कराने का बरकत प्रयास किया पर उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी पुलिस द्वारा मृतक के फोटो सोशल मीडिया व पप्लेंट द्वारा प्रचार किया गया था उसी दौरान मृतक की पहचान सचिन उर्फ काका पुत्र घनश्याम निवासी मोहनपुरा मोहम्मदपुर कोतवाली रुड़की के रूप में हुई थी मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर मामले जांचपड़ताल सुरु कर दी थी एसएसपी हरिद्वार हत्याकांड के खुलासे के पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था जिसमें रुड़की पुलिस व सी आई यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साथ् ही घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप खून से सना चाकू मर्तक का मोबाइल व पर्स मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया है।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कोतवाली रुड़की में प्रेस वार्ता करते हुए बताया है कि ढंडेरा से बिझौली गांव में जाने वाले रास्ते पर एक अज्ञात शव मिला था जिसकी मौके पर शिनाख्त नहीं हो पा रही थी पुलिस द्वारा अज्ञात शव की शिनाख्त कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी और मामले के खुलासे के लिए सीआईयू रुड़की व रुड़की पुलिस टीम को खुलाशा के लिए लगाया गया था। बताया है की आरोपी शादाब मृतक आपस में घने दोस्त थे और दोनों ही नशा करने के आदि थे 2 वर्ष पूर्व दोनों में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था उसी बात का बदला लेने के लिए शादाब ने नशा करने के लिए सचिन को अपने साथ लेकर चला गया था और दोनो नशा किया जैसे ही सचिन को ज्यादा नशा हुआ तो उसके सर पर लोहे के पाइप से ताबड़तोड़ वार किया गया उसके बेहोश होने पर फिर चाकू से उसके पेट व गुप्तांगो में भी वार कर हत्या कर दी थी और वहा मौके पर शेरु उर्फ़ आमीर पुत्र सहनवाज़ व आसिफ उर्फ़ बॉन्नी पुत्र गुलफाम निवासी ढडेरा को मोबाइल फोन व शो रुपये देकर मुंह बंद कर रखने के लिए कह कर वही पर मृतक की मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे लावारिस हालत में बड़ी बाइक को देखकर गौतम पुत्र पवन निवासी कर्नल इन्कलव रुड़की ने उठा कर ले गया था । पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर मृतक की मोटरसाइकिल सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में एसपी देहात स्वपन किशोर,सीओ रुड़की विवेक कुमार, कोतवाली रुड़की प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान्, एसएसआई प्रदीप तोमर,उपनिरक्षक महेंद्र पुंडीर देवेंद्र पाल सिंह , कॉन्स्टेबल मेजर सिंह, भीम दत्त, वीरेंद्र, राम धामी, अरविंद कुमार, सुरेंद्र,आदि सीआईयू रुड़की प्रभारी जहांगीर अली, हेड कांस्टेबल एहसान अली, अशोक ,कपिल ,सुरेंद्र ,रविंद्र खत्री आदि शामिल रहे हैं।