कुछ ही महीनों मे उतर गया जैनब से प्यार का भूत, गर्भवती पत्नी की हत्या कर शव फेक दिया

कुछ ही महीनों मे उतर गया जैनब से प्यार का भूत, गर्भवती पत्नी की हत्या कर शव फेक दिया
आरिफ खान बरेली
बरेली । एक युवक का 8 महीने में ही लव मैरिज का नशा उतर गया और उसने अपनी प्रेमिका पत्नी की हत्या कर उसका शव गैलरी के स्टोर में फेंक दिया।
बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में भरकर मकान की गैलरी में स्टोर की छत पर फेंक दिया। युवक के पिता ने 112 पुलिस को सूचना दी तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया। हत्या की सूचना पर सीओ मीरगंज राजकुमार मिश्रा ने भी मौके का मुआयना किया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को मौहल्ला अंसारी, वार्ड नंबर 8, कादरी मस्जिद के पास रहने वाले रिजवान ने दुपट्टे से गला दबाकर अपनी गर्भवती पत्नी जैनब (21 वर्ष) की हत्या कर दी और घर से फरार हो गया। रजिवान के पिता बिलाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैलरी के ऊपर बने स्टोर रूम से जैनब के शव को नीचे उतारा और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
रिजवान ने 8 महीने पहले ही मौहल्ले की ही रहने वाली जैनब से लव मैरिज की थी।
वही मृतका के पिता शब्बीर अहमद ने ससुर बिलाल, दामाद रिजवान,ननंद जीनत,नंदोई अब्दुल पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ससुराली पक्ष के लोग दहेज से संतुष्ट नही थे और दहेज मे एक मोटरसाइकिल व दो लाख की मांग कर रहे थे। उन्हें कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माने और मंगलवार की शाम सात बजे दुपट्टे से गला दबाकर जैनब की हत्या कर दी। जैनब के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री गर्भवती थी।जिसको उन्होंने ने हत्या कर दी है।