हिट एंड रन केस का खुलासा: सैकड़ों CCTV खंगालकर दिल्ली से नीली ब्रेजा बरामद, चालक संजीव गिरफ्तार
![]()
हिट एंड रन केस का खुलासा: सैकड़ों CCTV खंगालकर दिल्ली से नीली ब्रेजा बरामद, चालक संजीव गिरफ्तार
tahalka1news
बहादराबाद । घने कोहरे में हुई दर्दनाक हिट एंड रन दुर्घटना का हरिद्वार पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय की दिशा में बड़ी राहत दिलाई है। बहादराबाद थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
दिनांक 06 दिसंबर 2025 की रात करीब 10:30 बजे, ज्वालापुर–बहादराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिदेव मंदिर के पास, बहादराबाद से ज्वालापुर की ओर जा रहे एक थ्री-व्हीलर को पीछे से एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि थ्री-व्हीलर चालक केशव निवासी नगीना, जनपद बिजनौर (वर्तमान निवासी ज्वालापुर) की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही थाना बहादराबाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। मृतक के परिजन जयपाल पुत्र किशन निवासी नगीना, बिजनौर की तहरीर पर दिनांक 09.12.2025 को थाना बहादराबाद में मु0अ0सं0–517/2025 पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कर आसपास लगे सैकड़ों CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। रात्रिकालीन समय और घने कोहरे के कारण वाहन की पहचान करना प्रारंभ में बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।
इसके बाद पुलिस ने टोल प्लाजा से हरिद्वार की ओर आने वाले वाहनों का डाटा एकत्र किया और सैकड़ों वाहन स्वामियों से संपर्क किया। लगातार मेहनत और तकनीकी विश्लेषण के परिणामस्वरूप एक प्रत्यक्षदर्शी चालक की सूचना के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि दुर्घटना नीले रंग की ब्रेजा कार से हुई थी।
पुनः CCTV फुटेज के सूक्ष्म विश्लेषण के बाद वाहन संख्या DL3CCP2172 की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली के संगम विहार, महरौली निवासी संजीव पुत्र राजेन्द्र सिंह को हिरासत में ले लिया तथा घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन बिष्ट, उप निरीक्षक जगमोहन सिंह, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल नितुल यादव आदि सामिल रहे।

गौकशी मामले का खुलासा:फरार चल रहे 4 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशा तस्करों पर पुलिस का करारा वार, 14.30 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस ने 26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर गुफरान को किया गिरफ्तार
खानपुर पुलिस ने फरार वारण्टी सेठपाल को किया गिरफ्तार
ड्रग्स विभाग की सख्त कार्रवाई, 4 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण,जांच के लिए दवाओं के नमूने