January 15, 2026 03:32:57 pm

गौवंश स्कवाड व पथरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गौमांस तस्करी में गांव जुरासी निवासी 6 गिरफ्तार

Loading

गौवंश स्कवाड व पथरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गौमांस तस्करी मेंरी जुरासी गांव निवासी 6 गिरफ्तार

tahalka1news

हरिद्वार । जनपद हरिद्वार में अपराध और अराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा हाल ही में आयोजित अपराध गोष्ठी में दिए गए कड़े निर्देशों का असर अब ज़मीन पर दिखाई देने लगा है। इसी क्रम में गौवंश संरक्षण स्कवाड हरिद्वार और थाना पथरी पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौकशी के संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।

दिनांक 26 दिसंबर 2025 की रात्रि चेकिंग एवं दबिश के दौरान ग्राम बोड़ाहेड़ी में स्थित अतीक की लाइसेंसी मीट की दुकान पर छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान दुकान से करीब 150 किलो गौमांस तथा गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए। मौके से 06 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि लाइसेंसी मीट की दुकान की आड़ में अवैध रूप से गौकशी का कारोबार संचालित किया जा रहा था। सभी गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध थाना पथरी पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई है। आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल्ला पुत्र महबूब का नाम पूर्व में गाँव के ही लालू नामक युवक की हत्या के एक मामले में शामिल रहा है, जिसकी विवेचना फिलहाल प्रचलित है।
बरामदगी

करीब 150 किलो गौमांस
गौकशी उपकरण
गिरफ्तार अभियुक्त
अतीक पुत्र जमील
अब्दुल्ला पुत्र महबूब
मुजम्मिल पुत्र अब्दुल हमीद
शाकिब पुत्र शकील
रहमान पुत्र ताहिर
तमरेज पुत्र जमील
(समस्त निवासी ग्राम जौरासी, रुड़की, हरिद्वार)

गौवंश संरक्षण स्कवाड

30नि0 शरद सिंह
हे0कानि0 सुनील सैनी
कांस्टेबल राजेंद्र
कांस्टेबल पूरन दानू
कांस्टेबल प्रवीण कुमार
कांस्टेबल बृजकिशोर
महिला कांस्टेबल लखमीरी

पुलिस टीम – थाना पथरी
उप निरीक्षक अजय कुमार
अपर उप निरीक्षक मुकेश राणा
कांस्टेबल नारायण सिंह
कांस्टेबल राकेश नेगी
कांस्टेबल महेश बाबू
कांस्टेबल जीतेन्द्र पुंडीर