डबल मर्डर से खादर क्षेत्र में सनसनी मरगूबपुर गांव मे हुई 2 हत्या, बहादराबाद थाना पुलिस मौके पर

बहादराबाद। थाना क्षेत्र के मरगूबपुर गांव में डबल मर्डर होने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी सौतेली मां का गला घोट कर खुद ही बहादराबाद थाना की पुलिस चौकी में जाकर पुलिस को अपनी माँ की हत्या की बात कबूल करते हुये बताया है की उसके पिता ने दूसरी शादी कर सौतेली मां को घर में रखा हुआ था जिसमें सौतेली मां और पिता में अक्षर आपस में झगड़ा करती चली आ रही थी इसी के चलते सौतेली मां और पिता मे दोनों में झगड़ा हो रहाा था सौतेली मां ने कुल्हाड़ी उठाकर मेरे पिता की गर्दन पर जोर से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई साथ ही आरोपी तौहिद ने बताया कि उसने यह सब देख कर उससे रहा नहीं गया और उसने अपनी सौतेली मां का गला घोट कर हत्या कर दी बहादराबाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
हरिद्वार सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मरगूबपुर निवासी इनामुल हक खेती बाड़ी करता है और वह गांव में ही परचून की दुकान भी चलाता है इनामुल हक की पहली पत्नी इमराना कि 10 वर्ष पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो गई उसने 2 वर्ष पूर्व सहारनपुर निवासी सितारा के साथ दूसरी शादी की थी पहले वे पंजाब के लुधियाना में रहती थी शनिवार देर रात सितारा अपना समान लेकर मरगूबपुर गांव मे पहुंची और किसी बात को लेकर इनामुल हक के झगड़ा करने लगी और उसने कुल्हाड़ी से इनामूल की गर्दन पर जोरदार कर दिया इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी आरोपीत तौहिद ने बताया है कि इसके बाद उसने अपनी मां का गला घोट कर हत्या कर दी दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है आरोपी युवक तौहिद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।