किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत सीट पर पूर्व सदस्य मोहम्मद सुलेमान ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ किया है नामांकन, यहां से पुत्रवधू को लड़वा रहे हैं चुनाव

प्रमुख संपादक:-सत्तार अली
तहलका1न्यूज पोर्टल
रुड़की। हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है।आज प्रधान पद,बीडीसी और जिला पंचायत के दावेदार भी अब खुलकर सामने गये है अब बात करते है जिला पंचायत सीट किशनपुर जमालपुर कि यहां सीट महिला होने से चुनाव मैदान में निर्दलीय ही अपनी किस्मत आजमा रहे मोहम्मद सुलेमान ने अपनी पुत्रवधु को चुनाव मैदान मे उतार दिया है। इस सीट पर मोहम्मद सुलेमान ने सेकड़ो समर्थको के साथ अपनी ताकत का एहसास कराते हुए नामांकन करने के लिए हरिद्वार पहुंचे काफिले में सैकड़ों गाड़ियों के साथ-साथ ट्रैक्टर और बाइक भी शामिल रही नामांकन की पूरे क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। क्योंकि जिस तरह से सुलेमान ने पूर्व मे जिला पंचायत चुनाव लड़ा था और इनको सर्व समाज समर्थन मिला था उसी की तर्ज पर इनको किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत सीट पर समर्थन मिल रहा है इनके नामांकन के दौरान क्षेत्र के जिम्मेदार व मौज्जीज़ गणमान्य लोग मौजूद रहे उनकी मौजूदगी मे नामांकन दाखिल किया मोहम्मद सुलेमान ने कहां कि जिस तरह से क्षेत्र के लोगों का नामांकन के दौरान उनको प्यार मिला है वह कभी नहीं भूल पाएंगे उन्होंने कहा है की पूर्व मे भी मेरे कार्येकाल के दौरान मेरे द्वारा सर्व समाज व क्षेत्र के लोगो का प्यार और समर्थन मिला था उसी तरह यहां पर भी सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है मेने पूर्व मे जिला पंचायत सीट जीत कर वहा पर विकास कराना ही प्राथमिकता दी थी मेने अपने कार्येकाल के दौरान विकास के अनेक बड़े बड़े कार्ये किये है जिसमे सफरपुर रोड पर पुल का निर्माण भी सामिल है और अगर किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत सीट पर मुझे लोगो का प्यार व समर्थन मिला तो मेरी प्राथमिकता मे यहां पर विकास करने मे जैसे शिक्षा,स्वास्थ,नाले,नालिया,सडक और पिने के पानी की व्यवस्था मे रहेंगे। मेरे द्वारा यहां पर चहुमुखी विकास कार्य कराना ही रहेगा।