चुनाव संग्राम:: बसपा पार्टी ने जिला पंचायत समर्थक 27 नामों की लिस्ट की जारी,बाकी बचे नामों की लिस्ट शाम तक आने की है संभावना

हरिद्वार में पंचायत चुनाव का बिगुल बजते हैं चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी वोटरों की नब्ज टटोलने में लगे हुए हैं वही हरिद्वार जिला पंचायत सीटों पर चुनाव बड़ा रोचक होने जा रहा है अब अगर बात करें पार्टी के समर्थक प्रत्याशियों की तो बहुजन समाज पार्टी ने हरिद्वार जिले की जिला पंचायत की 27 सीटों पर नाम फाइनल करते हुए पहले लिस्ट जारी कर दी है बाकी बचे नामों की लिस्ट देर रात तक आने की संभावना है।
हरिद्वार जिले में अभी तक कांग्रेस और भाजपा पार्टी ने अपने-अपने समर्थकों की लिस्ट अभी जारी नहीं की है जिला पंचायत चुनाव में बसपा अहम रोल अदा करती आ रही है
और जिले में दो बसपा के विधायक मंगलौर से सरवत करीम अंसारी व लक्सर से मोहम्मद शहजाद विधानसभा चुनाव जीते हुए हैं इसके बावजूद भी पार्टी में गुटबाजी नजर आ रही है बताया जा रहा है कि दोनों विधायको ने पंचायत चुनाव से दूरी बनाई हुई है अब देखने वाली बात होगी कि इस बार पंचायत चुनाव में बसपा पार्टी क्या अहम रोल है अदा करती है।