चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल मे लाई जायेगी, विवेक कुमार सीओ रुड़की

मुख्य संपादक:-सत्तार अली
तहलका1न्यूज पोर्टल
पिरान कलियर । हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के सीओ रुड़की विवेक कुमार व कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने मेहवड़ कला गांव में जनप्रतिनिधियों व चौकीदारों और मौज्जीज लोगों की शांति समिति की व्यवस्था को लेकर के एक बैठक का आयोजन किया गया है बैठक में मौजूद लोगों को सीओ रुड़की विवेक कुमार ने कहा है कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की हम सब क्षेत्र के लोगों की जिम्मेदारी बनती है। पंचायत चुनाव के दौरान असामाजिक तत्व व हुडदंगिओ पर विशेष तौर पर नजर रखने की लिए अपील की गई है सभी मौजूद लोगों से अपील करते हुए सीओ रुड़की ने कहा है कि क्षेत्र में अगर कोई असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए जिससे कि समय रहते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके और चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करा सके साथ हीं सीओ विवेक कुमार ने कहा है कि सभी को पंचायत चुनाव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए चुनाव भी एक महोत्सव की तरह ही होता है इसीलिए शांति व्यवस्था बनाना हम सब लोगों की जिम्मेदारी बनती है शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे हैं।