पंचायत चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, नरेश गंगवार धनोरी पुलिस चौकी प्रभारी

पिरान कलियर । कलियर थाना अंतर्गत धनोरी पुलिस चौकी प्रभारी ने सभी ग्राम पंचायतों में हल्का इंचार्ज /चौकी प्रभारी गणों द्वारा रजिस्टर नंबर-8 ले जाकर पूर्व में हुई अपराधिक घटनाएं, रंजिसे, गुंडा प्रवृत्तियों के व्यक्तियों एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना पिरान कलियर क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले अति संवेदनशील गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों एवं संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई। जिसमें उन्हें चुनाव के दृष्टिगत लागू आचार संहिता एवं धारा 144 के संबंध में जानकारी देते हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु निर्देश दिए गए। इसके साथ ही धारा 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही के साथ ही लाइसेंसी असलाह धारियों के असलाह जमा करवाए जा रहे हैं। चौकी प्रभारी धनौरी नरेश कुमार गंगवार ने बताया कि सभी ग्रामीणों को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा है की अगर किसी व्यक्तिओ द्वारा या असामाजिक तत्व द्वारा हुड़दंग करते पाये जाते है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे जिससे समय रहते इन पर अंकुश लगाया जा सके।