July 16, 2025 02:00:03 am

जौरासी जबरदस्तपुर जिला पंचायत सीट पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी होंगे शहीद अहमद, नगला इमरती गांव में चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

Loading

मुख्य संपादक:- सत्तार अली
तहलका1न्यूज पोर्टल

रुड़की। जिला हरिद्वार मे पंचयात चुनाव का बिगुल बज चुका है इसी क्रम मे जुराशी जबरदस्तपुर सीट पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनील ओजस्वी ने नगला इमरती गाँव के शहीद अहमद को अपनी पार्टी से जिला पंचायत प्रत्याशी बनाया गया है।इस दौरान एक मीटिंग का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता आसपा पार्टी के पीरान कलियर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल वहिद उर्फ़ भूरा प्रधान व खानपुर विधान सभा प्रत्याशी शमीम शाबरी ने की है साथ ही नगला इमरती गाँव मे चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह द्वारा किया गया है।इस मौके पर ग्रामीणों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा है।साथ ही आसपा पार्टी व भीम आर्मी एकता मिशन के पदाधिकारियों के वक्ताओं ने संगठन के कार्य पर अपने विचार प्रकट करते हुए उसकी रीति नीति पर प्रकाश डाला है और आसपा प्रत्याशी शहीद अहमद के लिए वोटो की अपील करते हुए इन्हे भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया गया है।
इस मौके पर आसपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनील ओजस्वी,उपाध्यक्ष अब्दुल वहीद उर्फ़ भूरा प्रधान,एडवोकेट एहतशाम अली,शमीम साबरी, किरत करणवल,जौनी गुज्जर,तेजप्रताप सैनी,उस्मान अली,हाफिज रियासत अली,मास्टर शमीम अहमद,डॉ इकराम अली,नावेद अली,नौशाद अली व सैकड़ो ग्रामीणों का हुजूम मौजूद रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे