कलियर में जाहिरा उर्फ़ बालण स्मेक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पूर्व मे इसका पति भी नशे के मामले मे हो चुका गिरफ्तार,
![]()
पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रुड़की रोड लिपस्टिक के पेड़ों के पास से एक नशे की सौदागर बालन नाम की महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 09.02 ग्राम अवैध स्मेक व पन्नी बरामद की गई है।
कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया है कि थाना क्षेत्र में नशीले मादक पदार्थ के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा चेकिंग अभियान के तहत हज हाउस के पास लिप्टिस के बाग में झुग्गी झोपड़ी मे नशे का कारोबार करने जहीरा उर्फ़ बालन पत्नी इकबाल उर्फ बालू निवासी हज हाउस के पास झुग्गी झोपड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध स्मैक बरामद कर आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी, उप निरीक्षक शिवानी नेगी, कांस्टेबल जमशेद अली, राहुल नेगी, महिला होमगार्ड गीता गिरी,कृष्णा आदि शामिल रहे हैं।
वही दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश अनुसार व पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के निकट पर्यवेक्षण में आगामी उर्स को देखते हुए बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान के दौरान हज हाउस के पास व गुम्मावाला चौराहा से शहजाद पुत्र मोहम्मद सदीक ग्राम सर्कस थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी सलीम पुत्र नसीम निवासी तेलीवाला थानाा गंगनहर रुड़की व इमरान पुत्र मुर्तजा निवासी रामपुर थाना गंगनहर को अवैध नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी,कांस्टेबल रविंद्र बालियान,सुबोध कुमार,हेड कांस्टेबल तनवीर सलीम आदि शामिल रहे हैं।

अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार
बेलड़ा का समीर 50.27 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार, बरेली कनेक्शन की हरिद्वार पुलिस कर रही गहन जांच