कलियर थाना क्षेत्र से बाइक चोरी कर मुकर्रबपुर अपनी खाला रुखसाना के यहां इकट्ठी कर रहा था बाइक चोर, कलियर पुलिस ने दो बाइक समेत आरोपी को किया गिरफ्तार

पिरान कलियर। कलियर थाना पुलिस ने क्षेत्र में हो रही मोटरसाइकिल की चोरी को देखते हुए उप निरक्षक नवीन नेगी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने इमली खेड़ा जाने वाले तिराहा पर पुलिस को सामने से एक युवक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने उक्त युवक को रुकने का इशारा किया पर पुलिस को देख कर बाइक सवार ने बाइक मोड कर भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने दौड़कर आरोपी को पकड़़कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बुरहान पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी नोजली थाना नागल उत्तर प्रदेश बताया साथ ही बताया है कि वह मोटरसाइकिल की चोरी करके मुकर्रब्पुर निवासी अपनी खाला रुखसाना के यहां पर इकट्ठे करता है उसने एक बाइक अब्दाल साहब दरगाह के पास से चोरी की थी दूसरी बाइक उसने शैतान चौक से चोरी की थी दोनों बाइक को वह अपनी खाला रुखसाना के यहां खड़ी करके अपने गांव वापस चला गया था वहां से आने के बाद वह अपनी खाला के यहां से मोटरसाइकिल उठाकर चला रहा था कलियर पुलिस ने आरोपी द्वारा बताए गए पते से मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी,उप निरीक्षक नवीन नेगी ,कान्स्टेबल जमशेद अली, सोनू कुमार, तेजपाल सिंह, सोफिया अंसारी, राहुल नेगी आदि शामिल रहे।