‘स्पा’ की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,युवक-युवती गिरफ्तार
![]()
‘स्पा’ की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,युवक-युवती गिरफ्तार
tahalka1news
वाराणसी । वाराणसी जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र में एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक अपार्टमेंट में चल रहे इस अवैध कारोबार पर छापा मारकर संचालक, संचालिका सहित एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है।
सारनाथ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में स्थित स्पा सेंटर में मसाज की सुविधा के नाम पर अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए, एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह के निर्देशन और थानाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने सुनियोजित तरीके से उक्त अपार्टमेंट के स्पा सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में और अनैतिक कार्य करते हुए स्पा सेंटर के संचालक, संचालिका के साथ एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस देह व्यापार के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और इसके संचालन के तरीके का पता लगाया जा सके।
एसीपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में लंबे समय से यह अवैध धंधा चल रहा था। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध कारोबारों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर
देवदूत बनकर आए थे कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र चौधरी, 72 घंटे में बरामद किया था 3 माह के बच्चे को, कांग्रेस नेता सेठपाल परमार और राजेश रस्तोगी,सभासद नाजिम त्यागी ने किया भव्य स्वागत