‘स्पा’ की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,युवक-युवती गिरफ्तार
![]()
‘स्पा’ की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,युवक-युवती गिरफ्तार
tahalka1news
वाराणसी । वाराणसी जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र में एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक अपार्टमेंट में चल रहे इस अवैध कारोबार पर छापा मारकर संचालक, संचालिका सहित एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है।
सारनाथ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में स्थित स्पा सेंटर में मसाज की सुविधा के नाम पर अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए, एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह के निर्देशन और थानाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने सुनियोजित तरीके से उक्त अपार्टमेंट के स्पा सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में और अनैतिक कार्य करते हुए स्पा सेंटर के संचालक, संचालिका के साथ एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस देह व्यापार के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और इसके संचालन के तरीके का पता लगाया जा सके।
एसीपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में लंबे समय से यह अवैध धंधा चल रहा था। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध कारोबारों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार