December 9, 2025 02:18:25 pm

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात रेपिस्ट शहजाद उर्फ निक्की ढेर,25000 हजार का इनामी,15 से अधिक संगीन अपराधों में था वांछित

Loading

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात रेपिस्ट शहजाद उर्फ निक्की ढेर,25000 हजार का इनामी,15 से अधिक संगीन अपराधों में था वांछित

tahalka1new

मेरठ । मिशन शक्ति 5.0′ के तहत पुलिस का बड़ा एक्शन, मासूम बच्चियों के रेपिस्ट ₹25000 के इनामी शहजाद उर्फ निक्की को एनकाउंटर में किया ढेर

उत्तर प्रदेश में महिलाओं और मासूम बच्चियों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत मेरठ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार देर रात्रि, थाना सरूरपुर क्षेत्र में हुई एक पुलिस मुठभेड़ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी शहजाद उर्फ निक्की को मार गिराया गया है। शहजाद पर मासूम बच्चियों के साथ रेप और अन्य संगीन अपराधों सहित 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे, और वह ₹25,000 का इनामी अपराधी था।

एनकाउंटर का विवरण:

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहजाद उर्फ निक्की थाना सरूरपुर के एक सुनसान इलाके में मौजूद है। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही शातिर अपराधी शहजाद ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चली गोलियां शहजाद को सीने और पैर में लगीं। घायल अवस्था में उसे तुरंत मेरठ के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि इस एनकाउंटर से कुछ समय पहले ही शहजाद ने एक पीड़िता के घर फायरिंग कर उसे धमकी दी थी।

कुख्यात अपराधी का आपराधिक इतिहास

शहजाद, जो अपराध की दुनिया में ‘निक्की’ के नाम से कुख्यात था, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधियों में शामिल था। उसके खिलाफ मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों में मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार, छेड़छाड़, अपहरण और हत्या के प्रयास जैसे 15 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। वह दो मासूम बच्चियों के साथ रेप के मामलों में मुख्य आरोपी था, जिसके चलते पुलिस ने उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। वह अवैध हथियारों के धंधे में भी सक्रिय था।

परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, योगी सरकार की तारीफ:

एनकाउंटर के बाद एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब शहजाद के परिजनों ने उसके शव को लेने से साफ इनकार कर दिया। परिजनों ने बताया कि शहजाद मात्र 9 साल की उम्र से ही अपराध करने लगा था। उसने कई लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया, कई बार जेल गया, और वे उससे मिलने कभी जेल नहीं गए।
शहजाद के परिजनों ने इस एक्शन के लिए योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज पीड़ित परिवारों को न्याय मिला है। पुलिस का यह त्वरित और कठोर एक्शन ‘मिशन शक्ति 5.0’ के उद्देश्यों को मजबूत करता है और अपराधियों को स्पष्ट संदेश देता है कि महिलाओं और मासूमों के खिलाफ अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।