July 11, 2025 12:23:35 am

जब प्यार शादी में तब्दील नहीं हुआ तो प्रेमी नेे प्रेमिका व उसकी मां का चाकू से गला काटकर कर दी हत्या

Loading

काशीपुर । कहते है इन्शान प्यार मे अंधा हो जाता है और एक दूसरे की बेवफाई होने पर कुछ भी कर गुजर जाते है ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के काशीपुर मे देखने को मिला है यहां पर 13 साल का प्यार जब शादी में तब्दील नहीं हुआ तो हताश प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसकी मां बेटी की गला काटकर दिन दहाड़े हत्या कर दी।

बता दें कि आज दिनांक एक सितम्बर को अल्ली खां, काशीपुर निवासी मौ. सलमान पुत्र इसरार हुसैन कोतवाली आया और पुलिस को बताया कि उसने अपनी प्रेमिका शीबा पुत्री रहीस अहमद और उसकी माँ शबाना पत्नी रहीश अहमद निवासी अल्लीखां, इमली चौक काशीपुर को चाकू से जान से मार दिया है। शीबा का शव घर के पास गली में तथा माँ का शव उसी के घर में पड़ा है और जिस चाकू से हत्या की है वह चाकू मैंने उन्हीं के घर के कमरे में फेंका है।उक्त सूचना की सत्यता व पुष्टि हेतु पुलिस की एक टीम मौ. सलमान को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और अभियुक्त की निशानदेही से मृतका शीबा और उसकी माँ शबाना के शव को कब्जे पुलिस लेकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय भेजा गया व अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला ए कत्ल एक अदद चाकू बरामद कर कब्जे पुलिस लिया गया।

उक्त सम्बन्ध में ग्राम मिस्सरवाला, थाना कुण्डा, जिला उधम सिंह नगर निवासी जमीर अहमद पुत्र अब्दुल वहीद ने पुलिस को तहरीर दकर बताया कि उसकी बहन और भांजी की हतया मौ. सलमान ने की है। जिसके आधार पर कोतवाली काशीपुर में एफआईआर सं. 542/2022 धारा 302 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जब अभियुक्त मौ. सलमान से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका शीबा पुत्री रहीस अहमद के साथ विगत 13 वर्ष से प्रेम-प्रंसग चल रहा था। उसने अपने परिवार के सदस्यों के जरिए शीबा के घर अपनी शादी का रिश्ता भिजवाया था। जिस पर शीबा के घरवालों ने उनकी शादी के लिए रजामंदी दे दी थी। लेकिन कुछ समय पश्चात शीबा के परिवार ने शादी से मना कर दिया और उन्होंने शीबा की शादी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी युवक से तय कर दी। लेकिन किन्हीं कारणों से शीबा का रिश्ता वहां से टूट गया।सलमान ने बताया कि शीबा के परिवार वाले शीबा का रिश्ता टूटने का ठीकरा मेरे उपर फोड़ने लगे। जिस कारण हमारी आपस में अनबन होने लगी। फिर कुछ दिन पूर्व मेरा शीबा से पुनः प्रेम प्रसंग शरू हो गया। मैंने पूर्व में करीब तीन-चार लाख रुपये उनकी जरूरतों के सम्बन्ध में दिये थे। सलमान ने बताया कि शीबा मेरे अलावा अन्य कई लड़कों के सम्पर्क में थी। जिस कारण वह अन्य लड़कों से भी बात करती थी। मैं सउदी अरब में अरर नामक शहर में प्लम्बिग का काम करता हूँ। जब मैं वहां से शीबा को फोन करता था तो उसका फोन अक्सर बिजी रहता था वह तथा मेरा फोन बहुत कम उठाती थी। मैं अगस्त के प्रथम सप्ताह में करीब 4 साल बाद घर आया और शीबा से शादी व अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में बातें करनी चाही तो शीबा बार-बार टाल मटोल कर रही थी। कल दिनांक 31.08.2022 को शीबा और मेरी व्हाट्सअप के माध्यम से अपने सम्बन्ध में चैटिंग हुई। वह मुझ पर मुरादाबाद से उसकी शादी टूटने का आरोप लगा रही थी। हमारा चैट में ही झगड़ा हो गया था। रात्रि करीब पौने एक बजे मैंने शीबा को फोन किया तो शीबा का फोन वेटिंग में आ रहा था। मुझे यकीन हो गया कि यह मुझे धोखा दे रही है। चूकि दोनों माँ-बेटी के द्वारा मेरे साथ घोखा किया गया था और साथ ही मेरे तीन-चार लाख रुपये भी खर्च करवायें तो मैंने आज प्रातः दोनों मां-बेटी पर चाकू से वार करके तथा उनका गला रेत कर उनकी हत्या कर दी।एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच सीओ वंदना वर्मा को सौंपी है। यह एक कोल्ड ब्लडेड मर्डर है। हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। हम अभियुक्त को फांसी के फंदे तक पहुंचायेंगे।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआई प्रदीप पंत, धीरेन्द्र सिंह परिहार, सुरेन्द्र सिंह, नवीन बुधानी, दीपक जोशी, अशोक काण्डपाल, सुप्रिया नेगी, कां. गोविन्द प्रसाद, प्रेम कनवाल, देवेन्द्र पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह तथा धना देवी शामिल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे