November 19, 2025 01:32:09 pm

प्रेमी ने प्रेमिका व उसकी मां की गर्दन काटकर की हत्या , हत्यारा खुद ही पहुंच गया थाने में

Loading

काशीपुर । शहर में दिनदहाड़े मां-बेटी का कत्ल होने से सनसनी फैल गई। हत्या कर हत्यारा खुद ही आला ए कत्ल के साथ थाने पहुंच गया और

पुलिस द्वारा मिली जानकारी है की मौह्ल्ला अल्ली खां में मजार वाली गली, इमली चौक के पास रहने वाली शीबा कार चलाना सीखकर अपने घर आ रही थी कि घर के पास ही गली में सलमान ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सलमान ने घर जाकर शीबा की मां शबाना उर्फ ननिया की भी धारदार हथियार से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारे ने खुद ही थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। मोके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ताया जा रहा है मृतक शबाना के पति और पुत्र दुबई में काम करते हैं। वे अभी कुछ दिन पहले ही घर से वापिस दुबई गये हैं। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस जल्दी ही मामले का खुलासा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे