July 11, 2025 11:45:00 pm

ब्लड डोनेट करना पुण्य का काम है तहसीलदार रुड़की व कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने किया है कैंप का शुभारंभ

Loading

पिरान कलियर।कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत् अली ने सोहलपुर रोड की साइड मे इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा है कि नगर पंचायत मे विकाश कार्ये तेजी से कराये जा रहे है वह यहां जनता के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जरूरत मंदो दिलाते चले आ रहे हैं जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का नगर के वासियों को दिलाया जा रहा है साथ ही कहा है नगर वासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता रहे और विकास कार्यों मे तेजी से आगे बढ़ता रहे मेरे द्वारा नगर पंचायत में विकास कार्य मे तेजी लाई जा रही हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी ऐसे ही विकास कार्यो को अंजाम देता रहूंगाा ।

वही मंगलवार को होटल चांद तारा मे एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन माँ गंगे ब्लड सेंटर जगदीतपुर हरिद्वार के द्वारा स्वैच्छिक ब्लड डोनेट शिविर का आयोजन किया गया।शिविर मे पहुचे मुख्य अतिथि के रूप मे तहसीलदार चंद्र शेखर कलियर नगर पचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कर अली द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया है। ब्लड डोनेटकर्ताओ की होसला अफजाई की।उक्त शिविर का आयोजन सस्था के अध्यक्ष सुदेश सैनी व वरिष्ठ राजस्व उप निरिक्षक अनुज यादव के नेतृत्व मे हुआ।इस मौकें पर तहसीलदार चंद्र शेखर ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन समाज हित में बहुत अति आवश्यक है,क्योंकि ब्लड की आवश्यकता पडने पर गरीब,असहाय,मजबूर, बेसहारा,निर्धन आदि लोगों की खुन की जरूरत पड़ने पर किसी इन्शान की जान बचा पाये और कहा है की ब्लड डोनेटकर्ताओ द्वारा एक बडा पुण्य का काम किया जाता है।कहा कि वर्तमान समय में डेंगू का प्रकोप फैल रहा है जिसमें ब्लड की अधिक आवश्यकता पड़ती है इस लिए उक्त शिविर के आयोजनकर्ताओ का वह आभार व्यक्त करतें है और भविष्य में लगाए जाने वाले शिविर के लिए जो भी सहायता उनके स्तर पर होगी वह उनकी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।तहसीलदार चंद्र शेखर ने कहा कि अनुज यादव राजस्व उप निरीक्षक सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते है जिसकी वह प्रंशसा करतें है।इस मौकें पर तहसीलदार द्वारा ब्लड डोनेट कर्ताओं को सर्टिफिकेट वितरित कियें गयें।इस अवसर अरूण सैनी,प्रशून त्यागी,संदीप गोस्वामी, संदीप चौधरी,आकंशा,कासिम खान,रोशन अली,कृष्णा,फरद सिददीकी,प्रवेज मलिक,इंतजार राणा, खालिद अली,प्रमुख नाजिम त्यागी,आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे