सभासद नाजिम त्यागी के आवास पर उनके द्वारा लगवाया गया नेत्र चिकित्सा शिविर ,सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखें चेक करवा कर उठाया लाभ

पिरान कलियर।कलियर नगर पचायत वार्ड नंबर तीन मे सभासद नाजिम त्यागी के आह्वान पर निर्मल मिशन फॉर विजन सोसाइटी (रजि०) व निर्मल मिशन आश्रम इन्स्टीट्यूट ऋषिकेश के तत्वावधान मे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का इनके आवास पर एक दिवसीय आयोजन किया गया।यह शिविर का शुभरंभ सभासद नाजिम त्यागी के द्वारा किया गया।शिविर मे सेकड़ो मरीजों ने आँखों की जांच कराकर नि:शुल्क शिविर का लाभ उठाया।डॉक्टर सोनू यादव ने बताया कि निर्मल मिशन फॉर विजन सोसायटी द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है और आँखों की हर प्रकार की जांच की जाती है।इस शिविर मे हर वर्ग या कोई भी उम्र का मरीज अपनी आँखों का चेकअप कराकर लाभ उठा सकता है आगे भी इसी तरह के शिविर लगाए जायेगे।