रुड़की में बारिश का कहर, रामपुर चुंगी बनी जलसमुद्र,जनजीवन ठप

रुड़की में बारिश का कहर रामपुर चुंगी बनी जलसमुद्र जनजीवन ठप
tahalka1news
रुड़की । रातभर हुई भारी बारिश ने शहर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में जलभराव से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे गंभीर स्थिति रामपुर चुंगी पर देखने को मिली, जहां पानी इतना भर गया कि यह इलाका मानो जलसमुद्र में तब्दील हो गया।
भारी वाहनों को भी चुंगी से निकलना मुश्किल हो गया, वहीं हजारों लोग जो सुबह अपने कामकाज के लिए निकले थे, उन्हें जलभराव के चलते वापस घर लौटना पड़ा। नगर के गली-मोहल्लों और कई वार्डों में पानी भर जाने से लोगों को घरों में ही कैद होकर रहना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। पिछले दस से बारह वर्षों से रामपुर चुंगी पर जलभराव की स्थिति हर बारिश में और भी गंभीर होती जा रही है। पहले बरसात का पानी आसानी से नालों से होकर नदी की ओर चला जाता था, लेकिन अब बड़े नाले पर अतिक्रमण और अनियोजित निर्माणों के चलते पानी निकासी की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
जनप्रतिनिधियों की चुप्पी और प्रशासन की लापरवाही से नाराज़ लोग अब समाधान की मांग कर रहे हैं। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में यह समस्या और भयावह रूप ले सकती है।