September 20, 2025 02:20:24 am

मुठभेड़::चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग,जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल, साथी फरार

Loading

चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग,जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल, साथी फरार

tahalka1news

रुड़की । शहर में बढ़ते मोबाइल और चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए देर रात पुलिस द्वारा चलाया जा रहा चेकिंग अभियान रविवार को एक बड़ी मुठभेड़ में बदल गया। कोतवाली सिविल लाइन पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार आरोपी की तलाश में कांबिंग अभियान जारी है।

एसपी देहात रुड़की ने बताया है को सूचना मिली थी कि बदमाश मोबाइल छीनने की फिराक में हैं। इसी आधार पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कलियर की ओर से आ रही बिना नंबर की बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। अचानक पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने पीछा किया तो बाइक नहर पटरी पर फिसलकर गिर गई। गिरने के बाद बदमाशों ने फिर से पुलिस पर गोलियां चलाईं।

पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में सरेंडर की चेतावनी देने के बाद जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश बादल निवासी चौंधा हेड़ी, थाना देवबंद, सहारनपुर गोली लगने से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी ऋतिक के साथ शनिवार को पीर बाबा कॉलोनी के सामने से महिला की चेन छीनी थी और रविवार को भी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

घायल के साथी ऋतिक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस लगातार कांबिंग कर रही है। घटना की जानकारी पर आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल एवं अस्पताल का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रमुख खबरे