कलियर नगर पंचायत द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा, उमंड पड़ा जनसैलाब यात्रा में

पिरान कलियर। आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर देश भर मे तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है इसी अवसर सूबे के मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री एवं शासन प्रशासन एवं जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष शखावत अली व अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली के नेतृव मे तिरंगा यात्रा का आयोजन की गया है
जिसमे यात्रा हज हाउस पिरान कलियर से प्रारम्भ होकर निकाय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होते हुए नगर पंचायत पिरान कलियर कार्यालय पर आकर एक भव्य तिरंगा रैली का समापन किया गया
जिसमे शेफील्ड स्कूल पिरान कलियर,एम जी एफ एम इंटर कॉलीज, कलियर राजकीय इंटर कॉलीज़ पिरान कलियर एवं अन्य स्कूलों के बच्चो के कोलिज़ साथसाथ- साथ अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही साथ नगर की समस्त आंगनवाडियो द्वारा भी प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी श्रीमती दीपाली चौधरी लिपिक मोहम्मद अहसान, गौरव पाल, गौरव निषाद, हिमाँशु शर्मा, सुभान अली, कादर खान, अमित राज,व सभासद आदि उपस्थित रहे।