July 16, 2025 02:19:26 am

आजादी के 75वे अमृत महोत्सव पर हर घर पर तिरंगा फहराये,मुनीश सैनी भाजपा नेता

Loading

तहलका1न्यूज
चीफ एडिटर:-सत्तार अली

पिरान कलियर। विधानसभा के सुभाष नग़र मण्डल में आजादी का 75वे अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरुकता के लिए शुक्रवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित बाइक तिरंगा रैली निकाली। रैली को भाजपा के नेता राव अजमत व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी विधानसभा कलियर से मुनीश कुमार सैनी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की गई। बडेडी राजपूताना से राव अज़मत के घर से होते हुए ग्राम शानतरशाह, पतंजलि योगपीठ व अन्य क्षेत्र रहा।तिरंगा बाइक रैली में जिला उपाध्यक्ष देशपाल रोड, मुनीश कुमार सैनी, राव काले खां, राव दिलशाद, प्रधान रविंद्र सैनी, रेनू सैनी, रिफाकत खां, मोहर, नौशाद, राव साजिद, डॉक्टर राव राहुल राणा, हाजी रियाज पुंडीर, राव राहुल, राव मुर्रसलीन, राव अजमल, डॉक्टर फरमान, राव ताहिर, शाह अहमद हसन, राव वरिश, राव भुरा (मुस्तकीम), राव वकील(टप्पू), राव गुफरान, राव सेराज, शेर मोहम्मद, आदि सैकड़ों बाइक व हज़ारों ज्येष्ठ एंड श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे