शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने अपने प्रेमी की गर्दन काट कर जा रही थी उसके शव को ठिकाने लगाने,पुलिस ने किया गिरफ्तार
![]()
चीफ एडिटर:-सत्तार अली
तहलका1न्यूज
गाजियाबाद (तहलका1न्यूज) लिव इन रिलेशन में रह रही एक शादी सुधा महिला ने अपने प्रेमी की उस्तारे से गर्दन काट कर उसके शव को ट्रॉली बेग मे रखकर ठिकाने लगाने के लिए जा रही थी की पुलिस ने उसको शव ले जाते गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे क्षेत्र की पुलिस गश्त कर रही जैसे उनकी निगाह उस बैग व महिला पर पड़ी तो महिला पर शक हो गया तभी पुलिस को देखकर घबरा गई और बेग वही छोड़कर भागने की कोशिश करने लगी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को दौड़कर पकड़ कर उससे पूछताछ करने पर महिला ने बताया है कि उसने अपने प्रेमी की गर्दन काट कर उसकी लाश बैग में भरकर के ठिकाने लगाने जा रही हैं जैसे हीं पुलिस को यह पता लगा तो हड़कंप मच गया और बेग खोलकर देखा तो उसके अंदर शव रखा है पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसका नाम प्रीति शर्मा है और उसकी शादी दीपक यादव नाम के युवक से हुई थी लेकिन इसी दौरान हम दोनों मे अनबन हो गई और वह फिरोज नाम के युवक के साथ लिव इन रिलेशन में एक फ्लेट मे रहने लगे फिरोज मुझ पर आए दिन अनाप-शनाप कमेंट करता रहता था मे उसको शादी के लिए बोला तो उसने कहा है कि जब तुम अपने पति की नहीं हुई तुम मेरी क्या होगी मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उस्तरे से फिरोज की गर्दन काट कर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को बैग भर कर उसको ठिकाने लगाने जा रही थी साथ ही महिला ने बताया कि फिरोज नाम का युवक यूपी के संभल का रहने वाला था। और् वह दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या की धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया
नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर हरिद्वार पुलिस ने लिया संकल्प, 1500 कर्मियों ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
वारंटियों पर शिकंजा: खानपुर पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
युवती का शोषण कर रचा गुमशुदगी का ड्रामा, खानपुर पुलिस ने मिनटों में खोली पोल, आरोपी अमित गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अपहृत युवक को 8 घंटे में सुरक्षित बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बाइक चोर गैंग बेनकाब, 08 मोटरसाइकिलें बरामद,दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार