धूमधाम से मनाया गया आजादी के पर्व को,शहीदों की अमर गाथाओं का किया स्मरण,देश भक्ति गीतों पर झूमें वक्ता
![]()
धूमधाम से मनाया गया आजादी के पर्व को,शहीदों की अमर गाथाओं का किया स्मरण,देश भक्ति गीतों पर झूमें सक्ता
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
रुड़की । रुड़की रामपुर मंगलोर भगवानपुर एवं कलियर स्वतंत्रता दिवस आसपास के क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सुभाष गंज (बीटी गंज) में सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में हरिद्वार के सीडीओ एवं नगर निगम रुड़की के विहित अधिकारी प्रतीक जैन ने ध्वजारोहण किया तथा समस्त नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजादी का यह पर्व हमें उन शहीदों की अमर गाथाओं का स्मरण कराता है,जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश को गुलामी की जंजीर से मुक्ति दिलाने के लिए अपनी जानें कुर्बान कर दी।उन्होंने कहा कि रुड़की का सुभाष गंज (बीटीगंज) इसका प्रतीक है कि वह भी आजादी कि 77-वीं स्वतंत्रता की वर्षगांठ मना रहा है और यह हम सभी नगर वासियों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है।उन्होंने नगर वासियों का आह्वान किया कि वह अपने नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए नगर निगम का सहयोग करें तथा रुड़की को एक सुंदर नगर बनाने में अपना योगदान दें।निगम के विहित अधिकारी प्रतीक जैन ने गत माह के अंत में रुड़की के नगर निगम के मेयर गौरव गोयल द्वारा त्यागपत्र देने से हाल ही में निगम के निहित अधिकारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली है और पहली बार रुड़की के सुभाष गंज (बीटी गंज) में उन्होंने सार्वजनिक रूप से सभा को संबोधित किया।संबोधन के पश्चात प्रतीक जैन द्वारा नगर निगम के पर्यावरण मित्रों एवं सफाई कर्मियों को शाल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वही कलियर सहित आसपास के इलाकों के स्कूलों व कॉलेजों मे स्वतंत्रता दिवस की 77 वी वर्षगांठ को बडी़ धूमधाम से मनाया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहृवान पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्कूलों व कालेजों मे तिरंगा यात्रा निकाली गई।इस मौकें पर प्रधानाचार्य जुल्फिकार अहमद व मदरसा संस्थापक मोलवी हाजी परवस अली ने कहां कि देश की आजादी के लिए क्रांतिवीरों ने एक बडा़ बलिदान दिया है,इस लिए हमारें भारत वासियों को मिलजुल कर अखण्डता और एकता को बनाये रखने मे अपनी सहभागिता के लिये हिस्सा लेने की जरूरत हैं।उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आजादी के जश्न मे डूबा हुआ है और उनकों देश की जनता याद कर रही है जिन्होंने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था।
कलियर थाना प्रांगण मे थाना प्रभारी जहांगीर अली ने ध्वजारोहण किया और क्षेत्रीये जनता से अपराधों व नशे की रोकथाम करने हेतु सहयोग की अपील की गई।

मदरसा इस्लामिया अरबिया समसूलऊलूम साबरीया मे संस्थापक मौलबी परवश अली ने ध्वजारोहण किया। एमजीएफएम इंटर कॉलेज मे गददीनशीन एवं संस्थापक सय्यद मौलाना इकबाल अहमद साबरी ने झंडा फहराया। इस मौकें पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही देशभक्ति गीतों का आयोजन हुआ।
इस अवसर,प्रमुख/सभासद नाजिम त्यागी,सभासदपति प्रवेज मलिक,प्रधानाचार्य जुल्फिकार अहमद,कालेज कार्यवाहक प्रबंधक अनीश अहमद,निरज कुमार,पवन कुमार,नौशाद अली,हाफीजी इनाम साबीर,महिला शिक्षकों मे सोनिया,साईन,यासमीन, मास्टर वाजिद अली,समाज सेवी इसरार शरीफ,रोशन अली,खालिद अली,दानिश हसनसाबरी,आसीफ हसनसाबरी,कारी मुरसलीन,कारी कुरबान, कारी तबरेज आदि मौजूद रहे।

अवैध खनन पर कलियर पुलिस का शिकंजा,छापेमारी में डम्पर व दो ट्रैक्टर सीज
कलियर पुलिस और गौवंश स्क्वाड की संयुक्त कार्रवाई ,अवैध पशु कटान करते हुए चार आरोपी गिरफ्तार, 160 किलो मांस व उपकरण बरामद
हरिद्वार जिले में अवैध खनन से भरे वाहनों की टक्कर से लगातार हो रही मौतों पर हर कोई स्तंभ,आज हद्दीपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौके पर मौत, हंगामा
सफलता::55 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
भारत विकास परिषद भगवानपुर शाखा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र