अवैध चरस के साथ पूर्व ग्राम प्रधान गिरफ्तार

अवैध चरस के साथ पूर्व प्रधान गिरफ्तार
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
बुग्गावाला । थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 340 ग्राम अवैध चरस बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
बुग्गावाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा ड्रग्स फ्री देव भूमि अभियान 2025 के तहत एसएसपी हरिद्वार अजय् सिंह के निर्देशानुसार जनपद को नशा मुक्त करने के लिए नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बनवाला तिराहे के पास से बनवाला गांव के पूर्व प्रधान मुन्ना पुत्र रामचंद्र को 340 ग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व से ही अवैध नशा तस्करी करता आ रहा है गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नय्यालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में बुग्गावाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा महिला उप निरीक्षक ममता रानी, कांस्टेबल भागचंद, मोहित खंडवाला, विनय थपलियाल, हरिओम आदि शामिल रहे हैं।