बहादराबाद पुलिस ने स्मेक तस्करी में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बहादराबाद पुलिस ने स्मेक तस्करी में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
बहादराबाद । थाना पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4.84 ग्राम अवैध स्मेक बरामद कर गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर न्ययालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है
बहादराबाद थाना पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड मुख्यमंत्री द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत एवं एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद को नशा मुक्त करने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चला कर नशा तस्करों को जेल भेज रही है इसी कड़ी में बहादराबाद थाना पुलिस ने भोरी तिराह के पास से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गुलाम साबिर पुत्र जमील अहमद निवासी मुकर्राबपुर कलियर बताया है गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 84 ग्राम स्नेक बरामद कर उक्त आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में अप निरीक्षक पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, दिनेश आदि शामिल रहे हैं।