रुड़की नगर निगम की जनता से जुड़े हुए मुद्दों को अपने स्तर से उठाता रहूंगा, पूर्व मेयर गौरव गोयल
![]()
रुड़की नगर निगम की जनता से जुड़े हुए मुद्दों को अपने स्तर से उठाता रहूंगा, पूर्व मेयर गौरव गोयल
तहलका1न्यूज ब्यूरो
रुड़की । मेयर पद से इस्तीफा देने के बाद गौरव गोयल ने अपने राजपूताना स्थित आवास पर प्रेसवार्ता आयोजित की,जिसमें उन्होंने इस्तीफा दिए जाने के कारणों एवं अपने लगभग चार वर्ष के कार्यकाल में किये नगर हित कार्यों का विस्तार से वर्णन किया।उन्होंने कहा है कि जितनी बार भी रुड़की नगर निगम के विकास को लेकर मीटिंग हुई है तब तब नगर के विकास को लेकर कुछ पार्षदों ने उसे प्रभावित किया है मैंने नगर निगम वासियों को भरोसा और विश्वास दिलवाया था कि मैं अगर नगर निगम का मेयर का चुनाव जीता हूं तो नगर निगम परि क्षेत्र में विकास कार्य ही मेरी प्राथमिकता में रहेंगे मैंने अपने 4 साल के कार्यकाल में नगर निगम परिक्षेत्र में अनेकों विकास कार्य कराए हैंं लेकिन कुछ गिने चुने पार्षद नहीं चाहते कि मेरे द्वारा रुड़की नगर निगम का विकास किया जाए इन्ही बातो से आहत होकर मैंने यह निर्णय लिया था। अब मैं रुड़की नगर निगम की जनता के लिए रात दिन सेवा करता रहूंगा और यहां की जनता से जुड़े हुए मुद्दों को अपने स्तर से उठाता रहूंगा। साथ ही पूर्व मेयर गौरव गोयल ने प्रेसवार्ता में कहा कि उन्होंने समाज सेवा करते हुए नगर की जनता के बीच रहकर मेयर का निर्दलीय चुनाव लड़ा तथा जनता के अपार स्नेह से उन्हें चुनाव में जीत मिली।नगर के विकास तथा तरक्की के लिए जो सपने उन्होंने संजोए थे उस पर निगम के कुछ पार्षदों,नगर निगम के दो पूर्व अधिकारियों एवं नगर विधायक के लगातार विरोध के कारण उस पर ग्रहण लग गया।इनके द्वारा नगर निगम की प्रत्येक बोर्ड की बैठक में हंगामा किया गया,जिसके चलते नगर का विकास कार्य बाधित हुआ।पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कहा कि वे पूरी इमानदारी और सच्चाई के साथ नगर सेवा करना चाहते थे,किंतु उपरोक्त के द्वारा नगर को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया गया,उन पर लगातार झूठे आरोप लगाए गए तथा समय-समय पर उन्हें अपमानित करने के षड्यंत्र रचे गए,जब उन्होंने देखा कि इस तरह की दलदल में रहकर वह निष्पक्ष रुप से अपने नगर और यहां की जनता की सेवा नहीं कर सकते,जिस कारण उन्होंने अपने मेयर पद से त्यागपत्र देने का निर्णय ले सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विगत पच्चीस जुलाई को हुई हंगामेदार बोर्ड बैठक के पश्चात देहरादून सचिवालय जाकर अपना त्यागपत्र सौंप दिया।इस बोर्ड बैठक में जहां पार्षदों द्वारा निगम के अधिकारियों के साथ बदसलूकी की गई,तो वहीं उनके पद की गरिमा को भी एक पार्षद द्वारा ठेस पहुंचाई गई,जिससे आहत होकर उन्होंने मेयर पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया।आज उन्होंने पूरी मीडिया को अपने आवास पर बुलाया तथा अपने कार्यकाल की उपलब्धियों एवं नगर हित के लिए किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया।भविष्य में उन्होंने एक समाजसेवी के रूप में नगर की जनता के लिए कार्य करने की बात कही।प्रेस वार्ता में आचार्य पंडित रमेश सेमवाल,ब्रांड एंबेसडर वाईके चौधरी,कैलाश जिंदल,शेखर सिंघल,वरुण जैन,नवीन मेंदीरत्ता,राव सरफराज,शौर्य वालिया,मनीष रघुवंशी, निखिल शेट्टी,रवि माटा,धर्मपाल जाटव,अजीत जाटव, मानिक चितकारा,राकेश शर्मा,जहांगीर अहमद,गौरव त्यागी,सूरज नेगी,मंजू कश्यप,रजनीश गुप्ता,प्रदीप सचदेवा,रानू गोयल,पीयूष जैन,अजय प्रधान,दीपक भारती,अनुपम कौशिक,नवनीत गर्ग,अनूप शर्मा,अविनाश त्यागी,सार्थक गोयल,तुषार गोयल,प्रमोद सैनी,मोहित सैनी,डा.अतीक,विकास बंसल,सुनील आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अवैध खनन पर कलियर पुलिस का शिकंजा,छापेमारी में डम्पर व दो ट्रैक्टर सीज
कलियर पुलिस और गौवंश स्क्वाड की संयुक्त कार्रवाई ,अवैध पशु कटान करते हुए चार आरोपी गिरफ्तार, 160 किलो मांस व उपकरण बरामद
हरिद्वार जिले में अवैध खनन से भरे वाहनों की टक्कर से लगातार हो रही मौतों पर हर कोई स्तंभ,आज हद्दीपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौके पर मौत, हंगामा
सफलता::55 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
भारत विकास परिषद भगवानपुर शाखा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र