गंगनहर पुलिस ने 20 लाख रुपये की नशीली दवाइयो सहित दो ड्रग्स तस्कारों को किया गिरफ्तार

गंगनहर पुलिस ने 20 लाख रुपये की नशीली दवाइयो सहित दो ड्रग्स तस्कर किये गिरफ्तार
तहलका1न्यूज़ ब्यूरो
रुड़की । रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो नशीली दवाइयों के तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 20 रुपए की दवाई बरामद की है।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
ड्रग्स फ्री देव भूमि 2025 अभियान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में नशे का खात्मा करने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने नशीले पदार्थों नशीली दवाइयां,गांजा सुल्फा, हीरोइन,स्मेक जैसे खतरनाक नशे को रोकथाम पूरी तरह खात्मे के लिए लगातार पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर बड़े बड़े तस्करों को जेल भेजने का काम कर रही है नशे के प्रति सरकार द्वारा गंभीर होने पर प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा लगातार उत्तराखंड पुलिस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं डीजीपी अशोक कुमार के आदेशाअनुसार उत्तराखंड प्रदेश में नशे के कारोबार से जुड़े हुए व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए तत्पर है उत्तराखंड पुलिस की कार्रवाई से नशीले पदार्थों से जुड़े कारोबारियों हड़कंप मचा हुआ है लेकिन इस नशीले कारोबार से जुड़े हुए तस्करों ने उत्तराखंड प्रदेश के बाहरी राज्यों से भी नशीले दवाइयां सप्लाई कर रहे हैं जिसको समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे नशीले तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। इससे उत्तराखंड प्रदेश वासियों व जनपद वासियों में पुलिस के प्रति विश्वास बना हुआ है प्रदेशवासियों के द्वारा नशे से संबंधित कोई भी सूचना उत्तराखंड पुलिस को लगातार दी जा रही है जिससे कि Anan की दलदल में घुसे नशा तस्करों की इस चैन को तोड़ने में कामयाब हो रहे हैं।
गंगनहर कोतवाली रुड़की के प्रभारी बीएल भारती ने बताया है कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कुछ नशीली दवाइयों के तस्कर कोतवाली क्षेत्र में आने वाले हैं सूचना के आधार पर माधवपुर अंडरपास केे नजदीक चेकिंग अभियान शुरू किया गया था, पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान सामने से एक स्विफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखाई दी पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया पर कार चालक ने कार को दूसरी तरफ मोड़ कर भागने लगे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को काबू पाकर पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ बरामद हुई दवाइयों में लगभग 84 हजार ट्रामाडोल टेबलेट बरामद की गई है पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मोहित पुत्र जसवीर निवासी देवबंद उत्तर प्रदेश व दूसरे गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम इंद्रेश पुत्र लहरी सिंह निवासी मंगलोर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड बताया निवासी मंगलौर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड बताया गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है साथ ही उन्होंने बताया है कि आगे भी नशीले पदार्थों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा नशीले पदार्थों से जुड़े हुए किसी भी व्यक्तियों को बक्सा नहीं जाएगा साथ ही उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों व शहर में रहने वाले लोगों से एवं जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि अगर आप किसी के भी आसपास नशा बिकता व कोई व्यक्ति सप्लाई करता हुआ कोई पाया जाता है तो उसकी सूचना सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए ताकि समय रहते हुए ऐसे नशा तस्करों की पर नकेल कसी जा सके इससे नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से सैकड़ों हजारों युवाओं की जान बचाइ जा सके
पुलिस टीम मे गंगनहर कोतवाली प्रभारी बीएल भारती, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर, उप निरीक्षक सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह,अमित शर्मा कांस्टेबल,दीपक चौधरी आदि शामिल रहे हैं