July 9, 2025 10:21:31 pm

पर्यावरण बचाने के लिए हम सभी को प्लास्टिक को त्यागना होगा,,महापौर गौरव गोयल

Loading

पर्यावरण बचाने के लिए हम सभी को प्लास्टिक को त्यागना होगा,, महापौर गौरव गोयल

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

रुड़की । पर्यावरण दिवस पर नगर निगम स्थित केदार वाटिका में मेयर गौरव गोयल द्वारा पौधारोपण किया गया।उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने तथा इसे सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को पर्यावरण का सम्मान करना होगा।पेड़-पौधों का अधिक रोपण होगा तो प्रदूषण रोकने में भी सफलता मिलेगी।पर्यावरण को संरक्षित रखने की इस मुहिम में किसी अकेले की नहीं,बल्कि सामूहिक रूप से सभी की जिम्मेदारी है कि पर्यावरण की सुरक्षा स्वयं भी करें तथा दूसरों को भी सजग करें।उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण मानव सभ्यता कि तमाम गतिविधियों एवं विकास पर जो असर विगत दो-तीन दशकों में डाला है उसका दुष्प्रभाव आगामी कई दशकों तक हमें झेलना पड़ेगा।पर्यावरण बेहतरी के लिए आज के अवसर पर हम इसे बचाने एवं इसको संरक्षित करने का संकल्प लें और प्लास्टिक को त्यागना होगा। सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी के चलते प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ रही है और पर्यावरण को बेहतर रखने के प्रति हम संवेदनशील नहीं हैं।वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन,बढ़ती बीमारियां,ग्लोबल वार्मिंग, सुनामी और धरती के बढ़ते तापमान की बड़ी वजह बढ़ते वायु प्रदूषण को माना है।धरती पर बढ़ता तापमान और ऋतु चक्र में आए बदलाव का सबसे बड़ा कारण यह विषैली कार्बन ऊर्जा है,जब तक व्यक्ति पर्यावरण के प्रति लापरवाह बना रहेगा और हवा-पानी,मिट्टी तथा वातावरण में तेज आवाज के जरिए ध्वनि प्रदूषण करता रहेगा तब तक प्रदूषण संबंधी समस्याओं का समाधान होना मुश्किल है।उन्होंने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने की सलाह दी तथा कहा कि बेहतर जीवन जीने के लिए पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जाने आवश्यक हैं।इस अवसर पर राजीव भटनागर,मोहन सिंह,विपिन शर्मा,अभिनव गर्ग,इंद्रपाल, राहुल कुमार व शुभम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे