प्रेस क्लब महानगर रुड़की रजि के वार्षिक चुनाव संपन्न, अध्यक्ष पद पर मोहम्मद तहसीन एवं महासचिव संदीप चौधरी निर्विरुद्ध विजय

प्रेस क्लब महानगर रुड़की रजि के वार्षिक चुनाव संपन्न, अध्यक्ष मोहम्मद तहसीन एवं महासचिव संदीप चौधरी निर्विरुद्ध विजय
उपाध्यक्ष व सचिव पद पर कडे मुकाबले मे डाल चंद्रा व अरशद हुसैन हुए विजय
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
रुड़की । प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि0) की कार्यकारणी के वार्षिक हुए चुनाव मे अध्यक्ष पद पर मोहम्मद तहसीन व महासचिव पद पर संदीप चौधरी,कौशाध्यक्ष पद पर सहजाद राजपूत निर्विरुद्ध चुने गये है। जबकि उपाध्यक्ष पद पर डॉ अरशद हुसैन ने दिलशाद खान को कडे मुकाबले मे एक वोट से पराजित कर जीत दर्ज की है। वही व सचिव पद पर कडे मुकाबले मे डाल चंद्रा ने सलमान मलिक को 11 वोटो से हराकर शानदार जीत दर्ज की है।
इसके साथ ही चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष परवेज़ आलम, सदस्य प्रिंस शर्मा, शाहनज़र एवं अनवर राणा ने जीतकर आये सभी पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व गुलदस्ता देकर जीत की मुबारकबाद दी है ।
वही अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तहसीन ने कहा है कि प्रेस क्लब महानगर रुड़की रजिस्टर्ड 2023-24 के वार्षिक चुनाव चुनाव में मुझे व मेरे साथियों को निर्विरोध एवं जीत कर आए पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
इस चुनाव को सकुशल संपन्न कराने पर चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष प्रवेज आलम, सदस्य प्रिंस शर्मा शाहनजर व अनवर राणा चुनाव एवं अफजल मंगलोरी का निष्पक्ष चुनाव कराने पर धन्यवाद देता हूं और साथ ही कहा है कि इस समय में पत्रकारिता करना एक किसी युद्ध से कम नहीं है लेकिन समाज में फैली बुराइयों व क्राइम को हर एक पत्रकार को सच्चाई लिखने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए
उन्होंने कहा है कि मुझे प्रेस क्लब महानगर रुड़की के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनाव चुने जाने पर मैं पदाधिकारियों व सदस्य गणों को विश्वास दिलाता हूं की सरकार व शासन प्रशासन से पत्रकारों के हकों की लड़ाई लड़ता रहूंगा। और मुझ पर विश्वास जताकर जिस तरह से जिम्मेदारी दी गई है मैं उस जिम्मेदारी का निर्वाह करता रहूंगा। इस मौके पर महानगर शहर के गणमान्य लोगो ने सभी पधाधिकारियों व सदस्यों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया है।