रुड़की पुलिस की सट्टा व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई 27 व्यापारी गिरफ्तार,12 लाख 50 हजार की नगदी बरामद
![]()
रुड़की पुलिस की सट्टा खाई बाडीयो पर बड़ी कार्रवाई 27 व्यापारी गिरफ्तार,12 लाख 50 हजार की नगदी बरामद
संपादक:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
रुड़की । रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली रोड पर स्थित एक होटल पर छापा मारकर 27 सट्टा व्यापारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 लाख ₹50000 हजार की नगदी बरामद कर सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
बता दें कि जनपद में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के आदेशानुसार सभी कोतवाली थानों को निर्देशित किया गया था कि क्षेत्र में सट्टा व्यापारियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाईी की जाये। इसी दौरान एसएसपी हरिद्वार को खास मुखबीर द्वारा सूचना मिल रही थी कि कोतवाली अंतर्गत एक होटल में कुछ बाहरी राज्यों के गिरोह बनाकर जुआ खेलने का काम कर रहे हैं एसएससी हरिद्वार ने कोतवाली पुलिस को निर्देश देते हुए ऐसे व्यापारियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई के लिए कहा गया था रुड़की कोतवाली पुलिस ने देर रात एक होटल पर छापा मारकर वहां पर जुआ खेल रहे रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई है एसएसपी हरिद्वार ने बताया है कि जुआ व्यापारियों के विरुद्ध आगे भी करवाई जारी रहेगी।
एसपी देहात स्वपन कुमार सिंह ने बताया है कि देर रात दिल्ली रोड पर स्थित एक होटल में छापा मारकर जुआ खेल रहे 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है आगे भी सट्टा व्यापारियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई जारी रहेगी।

गौकशी मामले का खुलासा:फरार चल रहे 4 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशा तस्करों पर पुलिस का करारा वार, 14.30 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस ने 26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर गुफरान को किया गिरफ्तार
खानपुर पुलिस ने फरार वारण्टी सेठपाल को किया गिरफ्तार
ड्रग्स विभाग की सख्त कार्रवाई, 4 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण,जांच के लिए दवाओं के नमूने