मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2021-22 से नवाज़े गये आईपीएस अजय सिंह,तत्कालीन हरिद्वार एसएसपी अपराधियों पर ताबड़तोड़ कर रहे है कारवाई

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2021-22 से नवाज़े गये आईपीएस अजय सिंह
संपादक:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
हरिद्वार । कर्म करते जाओ फल की चिंता मत करो क्योंकि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है।यह कहावत आईपीएस अजय सिंह पर फिट बैठती है जीवन के कुछ इन्हीं मूल सिद्धांतों को अपना आदर्श मान जनहित के लिए अपने कर्म को ही सर्वोपरि मानने वाले IPS अजय सिंह को एसटीएफ में नियुक्ति के दौरान किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा “मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2021-22” से सम्मानित किया गया।
. जिला पुलिस मुखिया को इस खुशी के अवसर पर बधाई देने के लिए लगातार लोगों द्वारा फोन कॉल्स एवं मुलाकात कर ढ़ेर सारी बधाई एवं Good Wishes दी जा रही हैं।
हरिद्वार पुलिस की ओर से भी कप्तान साहब को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई है।
जनपद हरिद्वार के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह और उनकी जनपदीय टीम ने चंद दिनों मे ईनामी/फरार वांछितों को गिरफ्तार करने मे बडी सफलता हासिल की है।जिसकी सराहना जनहित मे चौतरफा हो रही है।इसके अलावा जनपद मे पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से नशा तस्करों मे हडकम्प मचा हुआ है और नशा कारोबारयों के वर्तमान मे होसले पस्त हो रखें है और नशा कारोबारी कही छुपने का ठिकाना ढूंढने लगें है।इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और एसपी देहात एसके सिंह के बढते अनुभव से अपराधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। क्योंकि दोनों अधिकारी अब से पूर्व मे भी जनपद मे रह चुके है और वर्तमान मे जनपद मे हुई अपराधिक घटनाएं डकैती,चोरी,हत्या,लूट,अपहरण जैसी तमाम वारदातों के खुलासे करने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।इतना ही नही अश्लीलता पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने स्पा सेंटरो पर महिलाओं और पुरुषों पर कार्यवाही की और जुआ,सट्टा/खाईबाड़ी जैसे घिनौने कारोबार पर नकेल कसने हेतु जनपद को बेहतर गति देने का काम पुलिस के जवानों ने किया और महिलाओं के हितों की रक्षा को देखते हुए बलात्कारीयों को जेल भेजा गया।इतना ही नही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा की जा रही कार्यवाही से इस समय अपराधी,नशा कारोबारी,जुआरी,सट्टेबाज,चोर उचक्के सब अंडरग्राउंड हो गयें है।जबकि कुछ घटनाएं मुश्किल भरी थी लेकिन उक्त घटनाओं का भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की जनपदीय टीम द्वारा खुलासे किये गये है।